T20 World Cup 2024: इंग्लैंड के टीम के लिए उपलब्ध रह सकता है ये धाकड़ गेंदबाज
आगामी टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम जोफ्रा आर्चर को तैयार करने में जुटी है। जानिए आर्चर का कैसा है टी20 में रिकॉर्ड?
जोफ्रा आर्चर( साभार राजस्थान रॉयल्स)
लंदन: इंग्लैंड को उम्मीद है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट से उबरकर इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इंग्लैंड की 2019 में वनडे विश्व कप में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आर्चर ने पिछले साल मई से पेशेवर क्रिकेट में कोई मैच नहीं खेला है। दिसंबर में इंग्लैंड टीम के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान उन्होंने हालांकि सीमित ओवरों की टीम के साथ अभ्यास किया था।
विश्व कप के लिए आर्चर को तैयार करने की है योजना
इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक रॉब की ने बीबीसी के ‘टेलेंडर्स पॉडकास्ट’ पर कहा,'हमारी योजना उसे टी20 विश्व कप के लिए तैयार करना है। हम इसके लिए उसे धीरे-धीरे तैयार कर रहे हैं। मैंने उसे वेस्टइंडीज में गेंदबाजी करते हुए देखा था और उसे देखकर लग रहा था जैसे वह खेल से बाहर ही ना रहा हो। मैं उसकी वापसी में जल्दबाजी नहीं करना चाहता हूं।'आर्चर इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में भी नहीं खेल पाएंगे। उनकी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने उन्हें ‘रिलीज’ कर दिया था।
मूल रूप से बारबाडोस के रहने वाले हैं आर्चर
आर्चर मूल रूप से वेस्टइंडीज के ही रहने वाले हैं उनका जन्म बारबाडोस के ब्रिजटाउन में हुआ है। उन्होंने वहीं पर क्रिकेट का कहहरा सीखा। आर्चर वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम के सदस्य रहे हैं। उन्हें विंडीज की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला तो वो इंग्लैंड चले गए जहां सात साल गुजराने के बाद उन्होंने वनडे विश्व कप 2019 से ठीक पहले इंग्लैंड के वनडे डेब्यू का मौका मिला। विश्व कप के शानदार प्रदर्शन के बाद आर्चर को इंग्लैंड के लिए एशेज सीरीज में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। चार साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में आर्चर अबतक 13 टेस्ट, 21 वनडे और 15 टी20 मैच खेल सके हैं।
टी20 में शानदार है आर्चर का रिकॉर्ड
आर्चर टी20 सर्किट का बड़ा नाम रहे हैं। उन्होंने अबतक खेले 135 मैच की 132 पारियों में 169 विकेट 17.8 के स्ट्राइक रेट और 7.71 की इकोनॉमी के साथ चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट रहा है। ऐसे में टी20 विश्व कप 2024 में आर्चर की भूमिका अहम हो जाती है। उनके टीम में होने से वेस्टइंडीज की स्थानीय परिस्थितियों के बारे में भी जानकारी इंग्लैंड के खेमे को मिलेगी।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN स्पोर्ट्स डेस्क author
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited