पूर्व कंगारू कोच जॉन बुकानन ने जय शाह से की टी20 लीग्स को लेकर बड़ी मांग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कोच जॉन बुकानन ने आईसीसी के नव निर्वाचित चेयनमैन जय शाह से टी20 लीग्स को लेकर बड़ी मांग की है। जानिए उन्होंने क्या कहा?

जय शाह

मुख्य बातें
  • जॉन बुकानन ने जय शाह के सामने रखी कई मांग
  • टी20 लीग्स की बढ़ती संख्या को करना होगा नियंत्रित
  • वनडे क्रिकेट की बनाए रखनी होगी प्रासंगिकता

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच जॉन बुकानन ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से क्रिकेट के दीर्घकालिक भविष्य के लिए ‘अच्छे फैसले’ लेने का आग्रह किया जिसकी अगुआई जल्द ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह करेंगे। पैंतीस वर्षीय शाह एक दिसंबर को कार्यभार संभालने के बाद वैश्विक संचालन संस्था के सबसे युवा चेयरमैन बन जाएंगे।

आईसीसी को निकालना होगा टी20 लीग की बढ़ती संख्या का समाधान

टेस्ट क्रिकेट में दो बार विश्व रिकॉर्ड लगातार 16 जीत और 2003 तथा 2007 में एकदिवसीय विश्व कप जीत के दौरान ऑस्ट्रेलियाई के कोच रहे बुकानन ने कहा कि आईसीसी को टी20 लीग की बढ़ती संख्या से जुड़ी चिंताओं का समाधान निकालने की जरूरत है। बुकानन ने एक कार्यक्रम के दौरान ‘पीटीआई’ से कहा,'अब जब जय शाह आईसीसी के प्रमुख बन गए हैं तो यह बेहद महत्वपूर्ण है कि आईसीसी खेल के लिए कुछ बहुत अच्छे दीर्घकालिक निर्णय ले।'

लीग क्रिकेट ही है खेल का भविष्य

उन्होंने कहा,'हम टी20 लीग, टी10 लीग, (द) हंड्रेड्स और इसी तरह की अन्य लीग का प्रसार देख रहे हैं... वास्तविकता यह है कि यही खेल का भविष्य है। आज हम जिन युवा बच्चों से बात कर रहे हैं, वे खेल के इस छोटे प्रारूप से प्रेरित होंगे और इसे खेलना पसंद करेंगे।'

End Of Feed