IND vs ENG: जॉनी बेयरस्टो ने मां को समर्पित किया 100वां टेस्ट

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला 5वां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। यह मुकाबला इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए खास होने वाला है। यह उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा।

जॉनी बेयरस्टो (साभार-Instagram)

इस सप्ताह सौवां टेस्ट खेलने जा रहे इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने यह उपलब्धि कैंसर को मात देने वाली अपनी मां को समर्पित की है जो कठिन समय में उनकी ताकत और परिवार को बांधने वाली शक्ति रही है। चौतीस वर्ष के बेयरस्टो सौ टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड के 17वें क्रिकेटर बन जायेंगे जो भारत के खिलाफ यहां होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करेंगे।

उन्होंने ‘टेलीग्राफ स्पोर्ट’ से कहा ,‘‘ जब मैं खेलता हूं तो कई बार अपने पिता के बारे में सोचता हूं । लेकिन अब मां के बारे में ज्यादा सोचता हूं जिन्होंने इतना कुछ होने पर हम पर आंच नहीं आने दी । हमें एक परिवार के रूप में एकजुट रखा । वह मेरी ताकत रही है।’’बेयरस्टो जब आठ साल के थे तब उनके पिता और इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर डेविड ने आत्महत्या कर ली थी।

उनकी मां जेनेट ने दो बार स्तन कैंसर से जूझने के बावजूद परिवार को बिखरने नहीं दिया। इस क्रिकेटर ने कहा ,‘‘ मेरी मां साहस का पर्याय रही है । उन्होंने तीन नौकरियां की क्योंकि उस समय दस वर्ष से कम उम्र के उनके दो बच्चे थे । वह मुझे लीड्स युनाइटेड से हेडिंग्ले (जहां वह युवा फुटबॉल खेलते थे) ले गई।’’

End Of Feed