बेयरस्टो और जुरेल के बीच हुई बातचीत, बीच में कूदे 2 और खिलाड़ी, अगली ही गेंद पर आउट
Jonny Bairstow Wicket: अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो धर्मशाला में भारत के खिलाफ दोनों ही पारियों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। बेयरस्टो दूसरी पारी में शानदार लय में नजर आ रहे थे हालांकि ध्रुव जुरेल से बातचीत के अगले ही ओवर में वे आउट हो गए।
जॉनी बेयरस्टो विकेट
Jonny Bairstow Wicket: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये मैच इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए बेहद खास है। ये उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच है। ऐसे में अंग्रेजी बल्लेबाज ने इसे खास बनाने की पूरी कोशिश की हालांकि वे नाकाम रहे। बेयरस्टो पहली पारी में केवल 29 रन बना पाए। दूसरी इनिंग में वे बेहतरीन लय में दिख रहे थे हालांकि एक बार फिर से कुलदीप ने उन्हें अपना शिकार बना लिया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी में जॉनी बेयरस्टो जब बल्लेबाजी करने आए थे तो टीम मुश्किल में थी। ओली पोप, जैक क्रॉली और बेन डकेट तीनों को अश्विन ने अपना शिकार बना लिया था। हालांकि इसके बावजूद बेयरस्टो को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने आते ही अश्विन को आड़े हाथों लिया और तेजी से 39 रन बना लिए। हालांकि 18वें ओेवर की चौथी गेंद पर कुलदीप ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इस विकेट से पहले इसी ओेवर की शुरुआत से पहले उनकी ध्रूव जुरेल से बहस हुई थी।
ध्रुव जुरेल से हुई बातचीत, गिल भी कूदे
जॉनी बेयरस्टो दूसरी पारी में बेहतरीन लय में दिख रहे थे ऐसे में भारतीय विकेटकीपर ध्रूव जुरेल ने उनकी एकाग्रता भंग करने की कोशिश की। वे लगातार स्टंप के पीछे से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच 18वें ओवर के पहले बेयरस्टो ने भी उनका जवाब दिया और उनसे पूछा कि तुमने कितने शतक अपने करियर में जड़े हैं। इसी को लेकर दोनों के बीच तीखी बातचीत शुरू हो गई बाद में शुभमन गिल भी इसमें कूद पड़े और वे भी बेयरस्टो से बात करने लगे। अब ये नार्मल बातचीत थी या बहस इसका तो पता बाद में चलेगा लेकिन इससे बेयरस्टो की एकाग्रता जरूर भंग हो गई और वे अगले ही ओवर में आउट हो गए।
जीत से 5 विकेट दूर भारत
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चल रहे पांचवें टेस्ट में भारत पहली पारी में 477 रन बनाने में सफल रहा। पहली पारी में मेजबान टीम के लिए शुबमन गिल ने 150 गेंदों पर 110 रन बनाकर शीर्ष स्कोर बनाया और रोहित ने क्रीज पर रहने के दौरान 162 गेंदों का सामना करते हुए कुल 103 रन बनाए। इसके चलते भारत ने 259 रनों की लीड ले ली। इसके जवाब में दूसरी पारी में इंग्लैंड की बैटिंग लड़खड़ाती नजर आ रही है। टीम ने 103 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिए हैं। वे अभी भी भारत से 156 रन पीछे हैं। ऐसे में अगर टीम इंडिया 5 विकेट ले लेती है तो वे मैच जीत जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited