महान जोंटी रोड्स ने इन दो भारतीय खिलाड़ियों को बताया बेस्ट फील्डर

Jonty Rhodes On best indian fielder: क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार फील्डर माने जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जोंटी रोड्स ने रविंद्र जडेजा को वर्तमान समय का संपूर्ण ऑलराउंड क्षेत्ररक्षक करार दिया और साथ ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना की भी जमकर प्रशंसा की।

मुख्य बातें
  • महान जोंटी रोड्स ने बताए भारत के बेस्ट फील्डर कौन
  • रोड्स ने रविंद्र जडेजा को बताया संपूर्ण ऑलराउंडर फील्डर
  • पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना की भी तारीफ की

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने रविंद्र जडेजा को वर्तमान समय का संपूर्ण ऑलराउंड क्षेत्ररक्षक करार दिया और साथ ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना की भी जमकर प्रशंसा की।

क्रिकेट जगत के सर्वकालिक महान क्षेत्ररक्षकों में से एक रोड्स 1992 से लेकर 2003 तक दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेले थे। वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वनडे में 100 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

संन्यास लेने के बाद रोड्स क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में कई आईपीएल टीमों से जुड़े रहे जिनमें मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं।

End Of Feed