AUS vs ENG: चोट से उबरकर जोस बटलर ने मचाया धमाल, बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

Jos Buttler Player of the series: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने चोट से उबरकर मैदान में धमाकेदार वापसी करके उन सभी लोगों को चुनौती दे रही है जो इंग्लैंड को टी20 विश्व कप 2022 से पहले खिताब का दावेदार नहीं मान रहे थे।

Image Credit: England Cricket

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज पर इंग्लैंड ने 2-0 के अंतर से कब्जा कर लिया। शुक्रवार को खेले गए सीरीज का तीसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। शुक्रवार को खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

संबंधित खबरें

तीसरे टी20 में बटलर ने खेली 41 गेंद में 65 रन की पारी ऐसे में इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने की। दूसरे ओवर में ही हेल्स खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। लेकिन दूसरे छोर पर खड़े बटलर ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए आतिशी बल्लेबाजी शुरू कर दी। दूसरे छोर से उन्हें पिछले मैच के हीरो रहे डेविड मलान और बेन स्टोक्स ने साथ दिया। बटलर 41 गेंद में 65 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 112 रन का स्कोर खड़ा किया।

संबंधित खबरें

बटलर चुने गए प्लेयर ऑफ द सीरीजबारिश की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम 3.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 30 रन बना सकी। इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। ऐसे में इंग्लैंड ने 2-0 के अंतर से सीरीज पर मेजबान टीम का सूपड़ा साफ करके कब्जा कर लिया। चोट से उबरकर सीरीज में धमाकेदार वापसी करने वाले जोस बटलर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। बटलर ने 3 मैच की 3 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 75 के औसत और 174.41 के स्ट्राइक रेट से 150 रन बनाए। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 86 रन रहा।

संबंधित खबरें
End Of Feed