MANKADING CONTROVERSY: बटलर और मोईन गेंदबाजी छोर पर रन-आउट के पक्ष में नहीं

Jos Buttler and Moeen Ali not in favour of mankading: भारत-इंग्लैंड महिला मुकाबले में दीप्ति शर्मा द्वारा गेंदबाजी छोर पर मांकेडिंग के जरिए आउट करने को लेकर अब मोईन अली और जोस बटलर ने प्रतिक्रिया दी।

जोस बटलर और मोईन अली

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के प्रारूप के कप्तान जोस बटलर और उप-कप्तान मोईन अली ने कहा कि वे गेंद डालने से पहले गेंदबाजी छोर पर बल्लेबाज को रन आउट करने का समर्थन नहीं करते हैं और अगर उनकी टीम के किसी खिलाड़ी ने ऐसा किया तो वह बल्लेबाज को वापस बुला लेंगे।

क्रिकेट के नियमों के संरक्षक एमसीसी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) ने फिर से पुष्टि की है कि गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले बल्लेबाज के क्रीज से बाहर रहने पर रन आउट करना नियमों के तहत है। इसके बाद भी भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेले गये तीसरे और अंतिम महिला एकदिवसीय मैच से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इस मैच में भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ने पर रन आउट किया था। भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया।

End Of Feed