जोस बटलर और पाकिस्‍तान की महिला क्रिकेटर को मिला आईसीसी प्‍लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड

Jos Buttler and Sidra Amin wins potm award: इंग्‍लैंड के सीमित ओवर कप्‍तान जोस बटलर और पाकिस्‍तान की सिदरा अमीन को आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी के पुरस्‍कार के लिए चुना गया। बटलर के नेतृत्‍व में इंग्‍लैंड ने इस साल ऑस्‍ट्रेलिया में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता था।

jos buttler

जोस बटलर

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • जोस बटलर और सिदरा अमीन को प्‍लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
  • बटलर के नेतृत्‍व में इंग्‍लैंड ने टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता था
  • बटलर ने पीओटीएम की रेस में शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ा

दुबई: इंग्लैंड (England Cricket team) के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) को नवंबर में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के महीने के खिलाड़ी पुरस्कार के लिए चुना गया। पाकिस्तान (Pakistan Women Cricket team) की सिदरा अमीन (Sidra Amin) को आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए महिला वर्ग में महीने की क्रिकेटर का पुरस्कार मिला।

विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बटलर ने महीने के शुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में 20 रन की नाटकीय जीत में शानदार प्रदर्शन करके मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया था। उन्होंने 47 गेंदों पर 73 रन बनाकर इंग्लैंड के टी20 विश्व कप के अभियान की शानदार नींव रखी थी।

इंग्लैंड के नॉकआउट में पहुंचने के बाद बटलर ने भारत के खिलाफ 49 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाकर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 26 रन का उपयोगी योगदान दिया था। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता।

बटलर ने कहा, 'मैं प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे नवंबर महीने का आईसीसी खिलाड़ी चुनने के लिए मतदान किया। मुझे यह पुरस्कार अपनी टीम के साथियों के प्रयासों से मिला। हमारे लिए यह महीना अविश्वसनीय रहा जिसमें हमने ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टी20 विश्व कप जीता।'

अमीन को महिला वर्ग में नवंबर में आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिला। उन्होंने इस श्रृंखला में 277 रन बनाए और वह केवल एक बार आउट हुई। अमीन ने पहले मैच में नाबाद 176 रन बनाए और अपनी टीम को 128 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दूसरे मैच में 93 गेंदों पर नाबाद 91 रन बनाकर टीम को नौ विकेट से जीत दिलाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited