जोस बटलर ने तूफानी पारी खेलकर जड़ा 'अनोखा शतक', इंग्‍लैंड के लिए भी रच दिया इतिहास

Jos Buttler complete 100 sixes in T20Is: इंग्‍लैंड के सीमित ओवर कप्‍तान जोस बटलर ने टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-12 राउंड मैच में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 73 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान जोस बटलर ने दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की। बड़ी बात यह है कि बटलर ने दोनों उपलब्धियां अपने 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच में हासिल की।

जोस बटलर
मुख्य बातें
  • जोस बटलर ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला
  • जोस बटलर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्‍के जड़ने वाले पहले विकेटकीपर बने
  • जोस बटलर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्‍लैंड के सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने

ब्रिस्‍बेन: इंग्‍लैंड (England Cricket team) के सीमित ओवर कप्‍तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने मंगलवार को टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 राउंड में न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स तोड़े। जोस बटलर ने ब्रिस्‍बेन के मैदान पर तबाही मचाते हुए केवल 47 गेंदों में सात चौके और दो छक्‍के की मदद से 73 रन बनाए। बटलर और एलेक्‍स हेल्‍स (52) (Alex Hales) की पारियों की बदौलत इंग्‍लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए।

संबंधित खबरें

जोस बटलर ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 100वां मैच खेला और संयोगवश इस मुकाबले में अनोखा शतक जमाया। जोस बटलर दुनिया के पहले विकेटकीपर बल्‍लेबाज बन गए हैं, जिन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल करियर में 100 या ज्‍यादा छक्‍के जमाए हैं। बटलर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले एकमात्र विकेटकीपर बल्‍लेबाज हैं। इस लिस्‍ट में न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान ब्रेंडन मैकुलम 91 छक्‍के के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान निकोलस पूरन 83 छक्‍के के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक 77 छक्‍के के साथ लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर जमे हुए हैं। अफगानिस्‍तान के मोहम्‍मद शहजाद 75 छक्‍के के साथ पांचवें स्‍थान पर हैं।

संबंधित खबरें

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले विकेटकीपर बल्‍लेबाज
  • 103* - जोस बटलर
  • 91 - ब्रेंडन मैकुलम
  • 83 - निकोलस पूरन
  • 77 - क्विंटन डी कॉक
  • 75 - मोहम्‍मद शहजाद

संबंधित खबरें
End Of Feed