PAK vs ENG: जोस बटलर ने रचा इतिहास, बने T20I में इस मुकाम पर पहुंचने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज

पाकिस्तान के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इतिहास रच दिया। बटलर अंतरराष्ट्रीय टी20 में 3 हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए।

जोस बटलर (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली 51 गेंद में 84 रन की पारी
बने अंतरराष्ट्रीय टी20 में इंग्लैंड के पहले तीन हजारी
करियर के 116वें मैच में हासिल की ये उपलब्धि

Jos Buttler 3000 T20I Runs: इंग्लैंड के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान जोस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को बर्मिंघम में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में इतिहास रच दिया। बटलर ने दूसरे टी20 में पारी की शुरुआत करते हुए 51 गेंद में 84 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। बटलर ने इस अर्धशतकीय पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। बटलर इस दौरान अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीन हजार रन के आंकड़े को पार करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

T20I में बने नौवें तीन हजारी

बटलर ने ये उपलब्धि करियर के 116वें अंतरारष्ट्रीय टी20 मुकाबले की 106वीं पारी के दौरान हासिल की। बटलर इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले भारत के विराट कोहली, पाकिस्तान के बाबर आजम, भारत के ही रोहित शर्मा, आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

ऐसा है बटलर का टी20आई में रिकॉर्ड

बटलर के नाम अब 115 टी20 मैच की 106 पारियों में 3011 रन हो गए हैं। उन्होंने ये रन 35.42 के औसत और 145.10 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान बटलर ने एक शतक और 23 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 101* रन रहा है।

End Of Feed