ENG vs PAK 3rd T20 Match: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा मैच नहीं खेल पाएंगे बटलर, जानिए क्या है कारण

ENG vs PAK 3rd T20 Match: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान जोस बटलर तीसरा मुकाबला नहीं खेंलेगे।

Jos Buttler, ENG vs PAK 3rd T20 Match, ENG vs PAK, England vs Pakistan, Jos Butler, Jos Butler Miss third match against Pakistan, Jos Butler third child,

जोस बटलर। (फोटो- Jos Buttler Twitter)

मुख्य बातें
  • जोस बटलर पाक के खिलाफ नहीं खेलेंगे तीसरा मुकाबला।
  • बटलर ने पाक के खिलाफ दूसरे मैच में 84 रन बनाए थे।
  • पाक के खिलाफ तीसरे मुकाबले में मोइन अली कप्तानी करेंगे।

ENG vs PAK 3rd T20 Match: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान जोस बटलर तीसरा मुकाबला नहीं खेंलगे। उनकी जगह टीम की कमान उपकप्तान मोइन अली संभालेंगे। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के घर मुकाबले से एक दिन पहले नन्हें बच्चें ने जन्म लिया। वे तीसरी बार पिता बने हैं। इसके चलते वे पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच के लिए बटलर की जगह बेन डकेट को टीम में शामिल किया जा सकता है।

2017 में लुईस से हुई थी शादी

इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर की शादी 2017 में लुईस वेबर से हुई थी। वे 2019 में पहली बार पिता बने थे। उनकी बेटी जॉर्जिया रोज का जन्म अप्रैल 2019 में हुआ। उनकी दूसरी बेटी मार्गोट का जन्म सितंबर 2021 में हुआ।

पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था। दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया था। इस मुकाबले में कप्तान जोस बटलर ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने 34 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ा था, जबकि उन्होंने 51 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 84 रन बनाए थे। इस पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया था। सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला गुरुवार को ओवल में खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited