IND vs ENG: इंग्लिश कप्तान बटलर बोले- मुझे किसी का खौफ नहीं, पढ़िए पूरा बयान

India vs England T20 World Cup Semi-Final: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ उतरने से पहले बेबाक अंदाज में बयान दिए हैं। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए सूर्यकुमार यादव की तारीफ तो की, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि उनको किसी का खौफ नहीं।

जोस बटलर (England Cricket)

मौजूदा टी20 विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव को बिना दबाव लिये खुलकर खेलने का फायदा हुआ है लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का मानना है कि गुरुवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें आउट करने के लिए सिर्फ एक मौके की जरूरत होगी। सूर्यकुमार इस टूर्नामेंट के पांच मैचों में तीन अर्धशतक बना चुके हैं और कुछ मौकों पर उनकी बल्लेबाजी के सामने दिग्गज विराट कोहली का खेल भी साधारण दिखा है।

बटलर ने बुधवार को मैच पूर्व संध्या पर यहां कहा, ‘‘ उनकी बल्लेबाजी को देखना बहुत अच्छा है। मुझे लगता है कि वह ऐसा खिलाड़ी है जो शायद अब तक के टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहा है। इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ‘‘लेकिन जैसा कि दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के साथ होता है, विकेट लेने के लिए एक मौके की जरूरत होती है। हमें ऐसा करने के लिए एक रास्ता खोजने की जरूरत है।’’

End Of Feed