तंग आ गया था: चार महीने बाद चला जोस बटलर का बल्ला, छठे स्थान पर खेली शानदार पारी और 5 हजारी भी बने

Jos Buttler Completes 5000 ODI Runs: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर विश्व कप 2023 में अपने फॉर्म से लगातार जूझते नजर आए। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भी उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन अब इस बल्लेबाज ने लय वापस पाते हुए शानदार पारी खेली और वनडे में 5 हजारी भी बन गए।

WI vs ENG 2nd ODI, Jos Buttler Scores Fifty And Completes 5000 ODI Runs

जोस बटलर (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर लय में लौटे
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में गरजा बल्ला
  • 5000 वनडे रन के स्पेशल क्लब में भी हुए शामिल

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा है कि वह अपने खराब फॉर्म से आजिज आ चुके थे और अब अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी हो गया था। वनडे विश्व कप में फॉर्म के लिये जूझते रहे बटलर ने सितंबर के बाद से पहला अर्धशतक जमाया । उनके 45 गेंद में नाबाद 58 रन की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में छह विकेट से हराया। हालांकि बटलर इस मैच में छठे स्थान पर बल्लेबाजी करते नजर आए।

बटलर ने ‘बीबीसी’ से कहा ,‘‘मैं फॉर्म के लिये जूझ रहा था । खराब फॉर्म से तंग आ गया था । अब यह जरूरी हो गया था कि अपने चिर परिचित अंदाज में खेलूं।’’ अपनी इस पारी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे कर लिये । उन्होंने कहा ,‘‘ बहुत खुश हूं । इस तरह की उपलब्धियों से अच्छा लगता है। पिछला कुछ समय काफी खराब था ।’’

बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीता था । इस साल वनडे विश्व कप में गत चैम्पियन टीम हालांकि सातवें स्थान पर रही। अब बटलर के लय में आने से उनकी टीम की उम्मीदें भी बढ़ सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited