Jos Buttler: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले जोस बटलर ने छोड़ी कप्तानी

Jos Buttler: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ दी है। चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले से पहले उन्होंने यह बड़ा ऐलान कर अपने फैंस को चौंका दिया। कप्तान के तौर पर बटलर को कोई खास सफलता नहीं मिली। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। इससे पहले भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।

jos Buttler

जोस बटलर (साभार-X)

Jos Buttler: चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ दी है। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी इंग्लैंड पिछले कुछ समय से व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा नहीं कर पाई है। कप्तानी के साथ-साथ बतौर बल्लेबाज भी बटलर सफल नहीं रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम को पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भी टीम जीत दर्ज करने में नाकामयाब रही थी और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ऐलान किया कि वह आखिरी बार इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर शनिवार को उतरेंगे।

इससे पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। बटलर को साल 2022 में ओएन मॉर्गन के रिटायरमेंट की घोषणा के बाद व्हाइट बॉल की कमान दी गई थी। लेकिन बतौर कप्तान उनका कार्यकाल ठीक नहीं रहा। उन्होंने इंग्लैंड को 2022 टी20 विश्व कप में जीत दिलाई। लेकिन 2023 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम को पहले ही दौर में बाहर हो गई थी।

इस खास मौके पर क्या बोले जोस बटलर

जोस बटलर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम भी थे। इस मौके पर बटलर ने कहा 'यह मेरे और टीम के लिए सही निर्णय है। मुझे उम्मीद है कि कोई और आकर [ब्रैंडन मैकुलम] के साथ मिलकर काम करेगा ताकि टीम को वापस उस स्थिति में ले जाया जा सके, जहां उसे जाना चाहिए। यह बिल्कुल साफ था कि यह टूर्नामेंट मेरी कप्तानी को देखते हुए महत्वपूर्ण था

कप्तान के तौर पर जोस बटलर का रिकॉर्डकप्तान केतौर पर जोस बटलर के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने वनडे में 44 मैचों में टीम की कप्तानी की जिसमें 18 जीत और 25 हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा उन्होंने टी20 क्रिकेट में 51 मैचों में कप्तानी की और 26 में उसे जीत मिली और 22 मैच में हार का सामना करना पड़ा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited