PAK vs AUS: आईपीएल में आरसीबी ने उड़ाया था मजाक, धाकड़ गेंदबाज ने एक ओवर में ही लगा दी पाकिस्तान की लंका

Josh Hazlewood magic over: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक ओवर में भी अपने जौहर का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम की हालत खराब कर दी है।

PAK vs AUS Josh Hazlewood

जोश हेजलवुड (फोटो- AP)

Josh Hazlewood magic over: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे तीन मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दिलचस्प मोड़ ले चुका है। मेजबान टीम को पहली पारी में 299 रनों पर आउट करने के बाद पाकिस्तान को दूसरी पारी में कंगारु गेंदबाजों को रोष देखने को मिला है। पाकिस्तान ने 68 रनों पर ही 7 विकेट गंवा दिए हैं। तीसरे दिन के खेल के दूसरे आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का जलवा रहा और उन्होंने पांच गेंदों में एक भी रन दिए बिना तीन विकेट चटकाए।

32 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर सऊद शकील की दो रन की पारी को समाप्त करके पतन की शुरुआत की और फिर तीसरी गेंद पर उन्होंने साजिद खान के डिफेंस को तोड़ते हुए स्टंप्स को चकनाचूर कर दिया। इसके बाद उन्होंने इसी ओवर में आगा सलमान के भी होश उड़ाते हुए उन्हें आउट कर दिया।

हेजलवुड ने 4 विकेट के साथ खत्म किया दिन

हेज़लवुड ने तीसरे दिन का खेल 5-2-9-4 के आंकड़े के साथ समाप्त किया। इससे पहले, पाकिस्तान की दूसरी पारी में बैगी ग्रीन्स ने शानदार शुरुआत की जब तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर अब्दुल्ला शफीक को शून्य पर आउट कर दिया। हेज़लवुड को भी अपने पहले ओवर में विकेट मिला, जब दूसरी गेंद पर उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद का बेशकीमती विकेट लिया।

पाकिस्तान को रिजवान और आमेर जमाल से उम्मीद

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी कुल बढ़त 82 रनों की कर ली है। मोहम्मद रिज़वान और आमेर जमाल से बहुत उम्मीदें होंगी कि वे एक बार फिर पाकिस्तान को बचाने आएंगे और एक फाइटिंग टोटल बनाने में मदद करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited