वो कायर हैंः पूर्व कोच जस्टिन लैंगर का ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों पर सनसनीखेज आरोप

Justin Langer says few Aussies are coward, Australian Cricket Team: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में भी हमेशा कुछ ना कुछ चलता ही रहता है। ये सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहता। बल्कि मैदान के बाहर भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट लगातार सुर्खियों में बना रहता है। ताजा वजह है पूर्व कोच जस्टिन लैंगर का सनसनीखेज बयान।

जस्टिन लैंगर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बेशक एक समय पर क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीम थी और आज भी वो कोशिश जारी है, लेकिन विवादों से उनका पुराना नाता रहा। मैदान के अंदर उसके खिलाड़ियों की हरकतों की वजह से विवाद हो या मैदान के बाहर क्रिकेट बोर्ड व खिलाड़ियों के बीच की राजनीति। जहां तक उनके कोच की बात है तो वो भी इन विवादों से दूर नहीं रहे हैं। पूर्व कोच जस्टिन लैंगर भी विवाद परिस्थितियों में कोच पद से हटे थे और अब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है।

टीम के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों को ‘कायर’ करार देते हुए कहा कि ये खिलाड़ी उनके सामने अच्छा व्यवहार करते थे लेकिन पीठ पीछे ड्रेसिंग रूम की बातों को बाहर लीक करते थे। ऑस्ट्रेलिया को घरेलू धरती पर एशेज में 4-0 से जीत और पिछले साल टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले को 52 वर्षीय लैंगर ने इस साल फरवरी में मुख्य कोच पद छोड़ दिया था क्योंकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उनके अनुबंध को लंबे समय तक बढ़ाने से इंकार कर दिया था।

ऑस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ियों जैसे आरोन फिंच, पैट कमिंस और पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने लैंगर की कोचिंग शैली की आलोचना की थी। न्यूज़ कॉर्प मीडिया के अनुसार लैंगर ने कहा,‘‘ मेरे सामने सभी अच्छा व्यवहार करते थे, लेकिन मैं अखबारों में और ही कुछ पढ़ रहा था। मैं ईश्वर और अपने बच्चों की सौगंध खाता हूं कि समाचार पत्र जो कुछ लिख रहे थे उस पर मुझे विश्वास नहीं हो पा रहा था। कई पत्रकार सूत्रों का हवाला दे रहे थे। मैं कहूंगा कि इस शब्द को बदल कर कायर कर दें।’’

End Of Feed