'IPL से हजार गुना ज्यादा राजनीति..' केएल राहुल ने खोला राज तो इस दिग्गज ने टीम इंडिया का कोच बनने से कर दिया इंकार

Team India Head Coach: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि भारत को कोचिंग देना एक "शानदार काम" है, लेकिन उन्होंने खुद को इस उच्च दबाव वाली भूमिका की दौड़ से बाहर कर दिया है। लैंगर के बाहर होने के पीछे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल का भी बड़ा हाथ है।

Justin langer kl rahul

जस्टिन लैंगर (फोटो- PTI)

Justin Langer Reveal KL Rahul advice: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी जस्टिन लैंगर ने भारतीय टीम का कोच बनने से इंकार कर दिया है। उनके मुताबिक भारतीय टीम का कोच बनना सोभाग्य की बात है लेकिन वे फिलहाल इस दबाव से बाहर रहना चाहते हैं। लैंगर ने आईपीएल 2024 के दौरान केएल राहुल के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए कहा कि एलएसजी कप्तान ने उन्हें 'दबाव और राजनीति' से जुड़ी भूमिका के बारे में अच्छी सलाह दी थी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मई की शुरुआत में सीनियर राष्ट्रीय पुरुष टीम के मुख्य कोच की पोजिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। जून 2024 में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के साथ, बोर्ड इस भूमिका के लिए उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है, जिसका कार्यकाल 3.5 वर्ष होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह के यह कहने के बाद कि बोर्ड एक विदेशी कोच नियुक्त करने के लिए तैयार है जस्टिन लैंगर, स्टीफन फ्लेमिंग और रिकी पोंटिंग का नाम आगे आ रहा था हालांकि लेंगर और पोंटिंग दोनों ने अपने आप को इससे दूर कर लिया है।

SRH vs RR Dream11 Today Match | SRH vs RR Live Score Today Match Watch Here

केएल राहुल ने दी थी ये सलाह

जस्टिन लैंगर ने आगे केएल राहुल की सलाह को याद किया और कहा कि "मैं केएल राहुल से बात कर रहा था और उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि आईपीएल टीम में प्रेशर और पॉलिटिक्स होती है तो भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देने में वो हजार गुना बढ़ जाता है। मुझे लगता है कि उनकी तरफ से ये अच्छी सलाह थी।" केएल राहुल की इस बात से लैंगर ने टीम इंडिया का कोच ना बनने का फैसला किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited