बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले जस्टिन लैंगर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों को चेताया, कहा-सीरीज में कतई ना करें ये भूल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर ने लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर मात देने का सपना देख रही भारतीय टीम और हार का सिलसिला खत्म करने का सपना देख रही ऑस्ट्रेलिया टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले चेतावनी दी है। जानिए लैंगर ने क्या कहा?
जस्टिन लैंगर
- लैंगर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों को चेताया
- कहा सीरीज में ना करें एक दूसरे को कमतर आंकने की भूल
- भारतीय टीम पर होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वापसी करने का दबाव
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोट जस्टिन लैंगर ने 22 नंवबर को पर्थ में शुरू होने जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले लगातार दो बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसके घर पर मात देने वाली भारतीय टीम को और ऑस्ट्रेलिया दोनों को आगाह किया है। लैंगर ने भारतीय और ऑस्ट्रेलिया टीम को चेतावनी देते हुए कहा है दोनों एक दूसरे को आगामी सीरीज में कम आंकने की भूल कतई ना करे।
टीम इंडिया को दो कंगारुओं को कमतर नहीं आंकने की सलाह
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसके घर पर पिछली दो टेस्ट सीरीज में दबदबा देखने को मिला है। भारतीय टीम का पिछले 10 साल से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा है। टीम इंडिया के इतने शानदार रिकॉर्ड के बावजूद जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को आगामी सीरीज में कम नहीं आंकने की सलाह देते हुए कहा, एक बात जो आप कभी नहीं करते हैं वह है चैंपियन को कम आंकना और यह हर खेल में होता है, क्योंकि वे किसी कारण से चैंपियन होते हैं। भारत में डेढ़ अरब क्रिकेट प्रेमी हैं। भारतीय क्रिकेट फैन्स टीम से एक्सिलेंस की आशा करते हैं ऐसे में टीम बहुत दबाव में होगी, इसलिए वे कैसे लड़ते हैं, यह देखना अहम होगा।'
आखिरी बार खेल रहे हैं कुछ सितारे, उनके खेल का उठाइये लुत्फ
भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई अहम खिलाड़ी बूढ़े हो रहे हैं और वो हो सकता है ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर आखिरी बार एक दूसरे से भिड़ते दिखाई दें। लैंगर ने आशा की है कि फैन्स अपने स्टार खिलाड़ियों को आखिरी बार यहां खेलता देखें। ऐसे में लैंगर ने कहा, मुझे लगता है कि विराट कोहली आखिरी बार यहां(ऑस्ट्रेलिया में) खेलने जा रहे हैं, लोगों को उनके खेल का लुत्फ उठाना चाहिए वो सुपर स्टार हैं ऐसा ही रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के साथ है।
उन्होंने आगे कहा, ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी अमूमन यही स्थिति है। गेंदबाजी आक्रमण अब बहुत सीनियर हो गया है इसलिए जब तक हो सके इसका लुत्फ उठाइए, क्योंकि वे हमेशा टीम में नहीं रहेंगे।'
फाइनल में पहुंचने के लिए जान लगा देगी टीम इंडिया
भारत को अगर अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के अपने टेस्ट दौरे पर कम से कम चार मैच जीतने होंगे। लैंगर को लगता है कि न्यूजीलैंड से मिली हार से उबरने की कोशिश में भारत ऑस्ट्रेलिया के लिए एक खतरनाक प्रतिद्वंद्वी साबित हो सकता है, जो पहले टेस्ट की तैयारी के लिए रविवार को पर्थ पहुंच चुका है। लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी टीम इंडिया को कमतर नहीं आंकने की चेतावनी देते हुए कहा, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 0-3 के अंतर से शर्मनाक हार के बाद दबाव में है और फाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी सुधार के लिए पूरी जान लगा देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ता देखने के लिए बेकरार है पूर्व कंगारू पेसर
पाकिस्तान का पूर्व धाकड़ पेसर सीमित ओवरों की टीम का कोच बनने को तैयार
SMAT 2024: पृथ्वी शॉ की मुंबई की टीम में वापसी, श्रेयस अय्यर को मिली बड़ी जिम्मेदारी
IND vs AUS: 'उसे हावी नहीं होने देंगे..' बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ ने निकाला अश्विन से बचने का तरीका
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले भारत को बड़ी राहत, केएल राहुल की फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited