Lanka Premier League 2024(LPL) Live Telecast: जानिए कब और कहां देख सकते हैं कैंडी फाल्कन्स बनाम जाफना किंग्स का मुकाबला
KAF vs JK Lanka Premier League 2024 Live Telecast, Where to Watch LPL Matches India: लंका प्रीमियर लीग 2024 के 11वें मुकाबले में कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जानिए इस रोमांचक मुकाबले को आप भारत में कब और कहां देख सकते हैं।
लंका प्रीमियर लीग में आज कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
KAF vs JK Lanka Premier League 2024 Live Telecast, Where to Watch LPL Matches India: लंका प्रीमियर लीग के 11वें मुकाबले में टेबल टॉपर और टेबल लोअर टीमों के बीच भिड़ंत होगी। टूर्नामेंट में मंगलवार को (09 जुलाई 2024) को डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। इस डबल हेडर के पहले मुकाबले में कैंडी फाल्कन्स टीम का सामना जाफना किंग्स से होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि पॉइंट टेबल की टॉपर टीम का सामना टेबल की लोअर टीम से होगा। जाफना किंग्स ने 4 मैच खेले हैं और इसमें टीम को 3 मुकाबले में जीत और सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है, जबकि कैंडी फाल्कन्स भी 4 मैच खेल चुकी है। टीम को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है, जबकि 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 2 अंक के साथ पॉइंट टेबल में सबसे नीचे यानर पांचवें नंबर पर है। कैंडी फाल्कन्स टीम पिछले सीजन में चैम्पियन रही थी। टीम ने लीग के खिताबी मुकाबले में दांबुला टीम को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था।
कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स का मुकाबला कब से खेला जाएगा? (KAF vs JK Lanka Premier League 2024 Match Date)
कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स का मुकाबला मंगलवार (09 जुलाई 2024) को खेला जाएगा।
कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स का मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा? (KAF vs JK Lanka Premier League 2024 Match Time)
कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3.00 बजे से होगी। इसके आधे घंटे पहले टॉस होगा।
कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स का मुकाबला कहां खेला जाएगा? (KAF vs JK Lanka Premier League 2024 Match Venue)
कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स का मुकाबला दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स मुकाबले को टीवी पर कैसे देखें लाइव? (KAF vs JK Lanka Premier League 2024 Match Live Telecast)
कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स को मोबाइल पर कैसे देखें लाइव? (KAF vs JK Lanka Premier League 2024 Match Live Streaming)
कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स मुकाबले को आप फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited