आईपीएल में खेलने से मिल जाता है ये बड़ा फायदा, रबाडा का बयान

Kagiso Rabada, IPL, India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही सीरीज के बीच दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक आईपीएल में खेलने से भारतीय खिलाड़ियों और उनके खेल को समझने में आसानी मिलती है। रबाडा आईपीएल में एक सफल गेंदबाज हैं।

कगिसो रबाडा (AP)

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने से भारतीय क्रिकेटरों के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद मिलती है जिसे राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हुए आसानी से साझा किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिये खेलते हुए शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत में लोकप्रिय हो चुके रबाडा सफेद गेंद की श्रृंखला के लिये देश में मौजूद हैं।

संबंधित खबरें

उन्होंने श्रृंखला के पहले वनडे से पूर्व प्रसारणकर्ता से कहा, ‘‘भाग्यशाली हूं कि आईपीएल जैसी लीग में खेलने का मौका मिला जिससे श्रृंखला शुरू होने से पहले तैयारियों में मदद मिलती है। हम काफी खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलते हैं तो इससे उनके बारे में जानकारी अपनी टीम में साझा करना आसान हो जाता है। ’’

संबंधित खबरें
End Of Feed