क्या बदलने वाला है दक्षिण अफ्रीका का कप्तान, रबाडा ने कप्तानी को लेकर क्या कहा?
क्या साउथ अफ्रीका का कप्तान बदलने वाला है, क्योंकि कगिसो रबाजा ने तो कह दिया कि अगर उन्हें कप्तानी ऑफर की जाती है तो वह इस बारे में विचार करेंगे। 29 वर्षीय यह खिलाड़ी इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए जरूरी मानसिक बदलाव के बारे में सोच रहा है, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया।

कगिसो रबाडा (साभार-ICC)
तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का कहना है कि अगर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की पेशकश करता है तो वह इस पर गंभीरता से विचार करेंगे क्योंकि वह कई भूमिकाएं निभाने के खिलाफ नहीं है। आधुनिक समय के महान तेज गेंदबाजों की तिकड़ी में जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस के साथ रबाडा तीसरे गेंदबाज हैं। इनमें से कमिंस नियमित ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं जबकि बुमराह भारत के लिए टेस्ट और टी20अंतरराष्ट्रीय में अस्थायी कप्तान रहे हैं। रबाडा को अगर मौका मिलता है तो वह भी इस भूमिका में उनके साथ जुड़ना चाहते हैं इसलिये 29 वर्षीय यह खिलाड़ी इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए जरूरी मानसिक बदलाव के बारे में सोच रहा है।
रबाडा ने ‘पीटीआई’ को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझसे यह सवाल कई बार पूछा गया है। और इसने मुझे इस पर विचार करने के लिए मजबूर किया है। मुझे लगता है कि इसके लिए मेरी ओर से कुछ परिपक्वता की आवश्यकता होगी। लेकिन अगर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका या किसी कोच द्वारा मुझसे यह सवाल पूछा जाता है तो मैं इस पर गंभीरता से विचार करूंगा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘और मैं पहले से ही सोच रहा था कि इसमें किस तरह का बदलाव होगा क्योंकि अब आप केवल अपने आप पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते क्योंकि तब आपको हर किसी पर ध्यान केंद्रित करना होगा। और सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी। ’’ रबाडा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसके लिए निश्चित रूप से परिपक्वता की आवश्यकता होगी और इसके लिए बहुत सारी योजना बनानी होगी। इसलिए, अगर मुझसे यह सवाल पूछा जाता है तो मैं इस पर गंभीरता से विचार करूंगा। ’’ रबाडा 70 टेस्ट में 327 विकेट ले चुके हैं। उनके नाम 168 वनडे और 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

RR vs KKR, IPL 2025 Match Highlights: केकेआर ने खोला आईपीएल 2025 में जीत का खाता, डिकॉक की आतिशी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को दी 8 विकेट से मात

IPL Ank Talika 2025, Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में ईशान किशन के करीब पहुंचे ध्रुव जुरेल , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

SRH vs LSG IPL 2025, Today Match Timing 27 March: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स आज का मैच कितने बजे शुरू होगा

7 साल बाद क्रिकेट में वापसी करेंगे एलिस्टर कुक, इस प्रतियोगिता में लेंगे भाग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited