IPL 2024, KKR vs RR Preview: कोलकाता और राजस्थान के बीच होगा बड़ा मैच, जानिए इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें

IPL 2024, KKR vs RR Preview: कोलकाता और राजस्थान के बीच कल (मंगलवार) आईपीएल 2024 में खेला जाएगा एक रोमांचक और बड़ा मुकाबला। दोनों टीमें अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान पर मौजूद हैं और शीर्ष स्थान के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। यहां जानने की कोशिश करते हैं इस मैच से जुड़ी जरूरी चीजें, दोनों टीमें और दिलचस्प बातें।

कोलकाता नाइट राइडर्स-राजस्थान रॉयल्स मैच प्रिव्यू

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला
  • मंगलवार को कोलकाता के सामने राजस्थान रॉयल्स
  • कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड पर होगा मुकाबला

IPL 2024, KKR vs RR Preview: राजस्थान रॉयल्स की टीम मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग में यहां जब दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से भिड़ेगी तो उसके बल्लेबाजों के सामने ईडन गार्डन्स पर सुनील नारायण की गेंदबाजी का जवाब ढूंढने की चुनौती होगी। अगले महीने 36 बरस के होने जा रहे नारायण ने 2012 और 2014 में पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के नेतृत्व में केकेआर की दो खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

वर्ष 2012 में नाइट राइडर्स का हिस्सा बनने के बाद से नारायण ने ईडन गार्डन्स पर अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है।मेंटर के रूप में टीम में गंभीर की वापसी के बाद नारायण ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को खिताब के दावेदारों में शामिल कर दिया है। तालिका की शीर्ष दो टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले में अगर केकेआर जीत दर्ज करता है तो 10 टीम की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगा।

रविवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ केकेआर की आठ विकेट की जीत में फिल सॉल्ट को नाबाद तूफानी अर्धशतक जड़ने के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। लेकिन वह नारायण थे जिनकी किफायती गेंदबाजी के सामने लखनऊ की टीम सात विकेट पर 161 रन ही बना सकी> मौजूदा सत्र में 155 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले रॉयल्स के संजू सैमसन, रियान पराग और शिमरोन हेटमायर जैसे बल्लेबाजों को हालांकि नारायण की चुनौती का हल ढूंढना होगा।

End Of Feed