हमारी भी रिस्पेक्ट है, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान, बोले-वर्ल्ड कप का बहिष्कार करे टीम

एशिया कप की मेजबानी को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस पर एक नया बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो हमें भी वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करना चाहिए।

बाबर आजम और कामरान अकमल

एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही यह कह दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। हालांकि, इसकी मेजबानी अब भी पाकिस्तान के पास ही है, लेकिन इसके वेन्यू को बदला जा सकता है, जिसको लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने एक बयान दिया है।

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा 'अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान आने के लिए सहमत नहीं है, तो हमें भी वहां 2023 विश्व कप खेलने के लिए नहीं जाना चाहिए। हमारी भी रिस्पेक्ट है। हम विश्व चैंपियन भी रहे हैं, रैंकिंग में शीर्ष पर रहे हैं।" सभी प्रारूप और चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है। यह दो सरकारों के बीच का मामला है। हमें देखना होगा कि यह कितना लंबा चलता है।

संबंधित खबरें

इससे पहले दिसंबर 2022 में उस वक्त पीसीबी चेयरमेन रहे रमीज राजा ने भी यही धमकी दी थी। हालांकि बाद में उन्होंने इस बारे में खुलासा किया था कि इसको लेकर आईसीसी से किसी तरह की कोई बात नहीं हुई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed