पठान के डांस पर पाकिस्तान के खिलाड़ी को लगी मिर्ची, जानें पूरा मामला
अफगानिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप में लगातार बड़ा उलटफेर कर रही है। मौजूदा वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को मात देने के बाद पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार उलटफेर किया। इस जीत के बाद राशिद खान ने मैदान पर डांस करके जीत को सेलिब्रेट किया था। अब इस पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से तीखी प्रतिक्रिया आई है।
राशिद खान और इरफान पठान। (फोटो - Irfan Pathan Instagram screengrab)
आईसीसी वर्ल्ड कप के 22वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। यह वनडे में पहला मौका था जब इस टीम ने पाकिस्तान को हराया। इस मैच के बाद अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने मैदान पर डांस भी किया था। उनके इस डांस में भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने उनका साथ दिया था। दोनों जमकर थिरके थे और इस जीत को सेलिब्रेट किया था। लेकिन अब इस पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से तीखी प्रतिक्रिया आई है।
पठान के डांस पर बरसे कामरान
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल इरफान पठान की इस डांस से खासे दुखी हैं। अकमल ने कहा ''मैं इरफ़ान पठान के डांस को देखकर हैरान था। मुझे याद है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान को हराया था, तब भी ऐसी ख़ुशी देखने को नहीं मिली थी। लेकिन अफ़ग़ानिस्तान द्वारा पाकिस्तान को हराने में ज़्यादा ख़ुशी नज़र आई। यह देखना न केवल मेरे लिए बल्कि राष्ट्र के लिए दुखद है। इस मुद्दे पर ब्रॉडकास्टर को ध्यान देना चाहिए। कॉमेंटेटर के तौर पर इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए'
8 विकेट से जीता था अफगानिस्तान
283 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच में अफगानिस्तान ने 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल की थी। मैच के बाद जब राशिद खान अपने देश का झंडा लेकर नाच रहे थे तो इस दौरान इरफान पठान ने उनका साथ दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था, जो तेजी से वायरल हुआ था।
इस हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान
इस हार के बाद वर्ल्ड कप के दावेदारों में से एक पाकिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में 5 मैच में 2 जीत के साथ 5वें पायदान पर है। अब सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी राह थोड़ी मुश्किल लग रही है। पाकिस्तान को अब तक इस वर्ल्ड कप में केवल दो जीत हाथ लगी है। पहली जीत नीदरलैंड के खिलाफ जबकि दूसरी जीत उसे श्रीलंका के खिलाफ मिली थी। उसके बाद लगातार उसे तीन हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
IND VS SA Live Score, टी20 लाइव स्कोर: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला आज, थोड़ी देर में होगा टॉस
Aaj ka Toss koun Jeeta: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 आज, दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस
IND vs SA Dream11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका का पहला टी20 मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
रॉबिन उथप्पा ने कहा, इस दिग्गज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में अभी भी है जगह
टीम इंडिया के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए पूर्व कप्तान टिन पेन को मिली अहम जिम्मेदारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited