'टीम इंडिया को दूसरा जहीर खान मिल गया', पूर्व क्रिकेटर ने युवा तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की
India found second Zaheer Khan: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने युवा भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि युवा तेज गेंदबाज के पास गति और स्विंग दोनों मौजूद है। कामरान अकमल ने कहा कि भारतीय टीम को उसके रूप में दूसरा जहीर खान मिल गया है।
जहीर खान
- अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शानदार प्रदर्शन किया
- बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहले ही ओवर में तीन विकेट चटकाए
- अर्शदीप सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया
नई दिल्ली: भारत (India Cricket team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला गया। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने प्रदर्शन से बेहद प्रभावित किया। 23 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने पहले ही ओवर में तीन विरोधी बल्लेबाजों को आउट किया और प्रोटियाज टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। ओवर की दूसरी ही गेंद पर अर्शदीप ने क्विंटन डी कॉक को डगआउट की राह दिखाई। इसके बाद राइली रोसोयू और डेविड मिलर को लगातार दो गेंदों पर आउट किया।
अपने घातक गेंदबाजी स्पेल के कारण अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। यह वो ही अर्शदीप सिंह हैं, जिन्हें एशिया कप में आसिफ अली का कैच टपकाने के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए आराम दिया गया था और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में उनकी वापसी हुई।
संबंधित खबरें
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने युवा अर्शदीप की जमकर तारीफ की और कहा कि भारत को अपना दूसरा जहीर खान मिल गया है। कामरान अकमल ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, 'अर्शदीप सिंह शानदार गेंदबाज हैं। मेरे ख्याल से भारतीय टीम को दूसरा जहीर खान मिल गया है। गति और स्विंग दोनों हैं और समझदारी से गेंदबाजी करता है। मानसिक रूप से मजबूत है, उसको पता है कि उसकी क्षमता क्या है। कंडीशन को कैसे उपयोग करना है।'
अकमल ने कहा कि पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज में परिपक्वता है, जो कि भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैं। अकमल ने आगे कहा, 'उसने राइली रोसोयू को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। डी कॉक को बोल्ड किया। सबसे अच्छा एप्रोच डेविड मिलर के खिलाफ था, बाहर निकालता रहा और एक इनस्विंग से बोल्ड किया। गति है, युवा भी है भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है कि ऐसा गेंदबाज मिला है इनको। जहीर खान के बाद कोई आ नहीं आ रहा था। बाएं हाथ की एक अच्छा गेंदबाज मिला है, जिसकी जरूरत भी थी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
NZ vs SL 2nd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा न्यूजीलैंड और श्रींलका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले गेंदबाज बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
Kohli and Rohit:आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली-रोहित को मिली सलाह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- इस टूर्नामेंट में लौटना चाहिए
BGT Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बने ये बड़े रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने किया कमाल
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का सैकड़ा, दिग्गज बना 100वां शिकार, गंभीर ने की जमकर तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited