'टीम इंडिया को दूसरा जहीर खान मिल गया', पूर्व क्रिकेटर ने युवा तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की

India found second Zaheer Khan: पाकिस्‍तान के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज कामरान अकमल ने युवा भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि युवा तेज गेंदबाज के पास गति और स्विंग दोनों मौजूद है। कामरान अकमल ने कहा कि भारतीय टीम को उसके रूप में दूसरा जहीर खान मिल गया है।

जहीर खान

मुख्य बातें
  • अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शानदार प्रदर्शन किया
  • बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहले ही ओवर में तीन विकेट चटकाए
  • अर्शदीप सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया

नई दिल्‍ली: भारत (India Cricket team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला गया। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने प्रदर्शन से बेहद प्रभावित किया। 23 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने पहले ही ओवर में तीन विरोधी बल्‍लेबाजों को आउट किया और प्रोटियाज टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। ओवर की दूसरी ही गेंद पर अर्शदीप ने क्विंटन डी कॉक को डगआउट की राह दिखाई। इसके बाद राइली रोसोयू और डेविड मिलर को लगातार दो गेंदों पर आउट किया।

संबंधित खबरें

अपने घातक गेंदबाजी स्‍पेल के कारण अर्शदीप सिंह को प्‍लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। यह वो ही अर्शदीप सिंह हैं, जिन्‍हें एशिया कप में आसिफ अली का कैच टपकाने के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अर्शदीप सिंह को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए आराम दिया गया था और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में उनकी वापसी हुई।

संबंधित खबरें

पाकिस्‍तान के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज कामरान अकमल ने युवा अर्शदीप की जमकर तारीफ की और कहा कि भारत को अपना दूसरा जहीर खान मिल गया है। कामरान अकमल ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, 'अर्शदीप सिंह शानदार गेंदबाज हैं। मेरे ख्‍याल से भारतीय टीम को दूसरा जहीर खान मिल गया है। गति और स्विंग दोनों हैं और समझदारी से गेंदबाजी करता है। मानसिक रूप से मजबूत है, उसको पता है कि उसकी क्षमता क्‍या है। कंडीशन को कैसे उपयोग करना है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed