IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान मुकाबले में किस टीम को मिलेगी जीत, पाक दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी

India vs Pakistan, Kamran Akmal predicts winner: अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान दिग्गज ने इस महामुकाबले को लेकर भविष्यवाणी कर दी है।

पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली। (फोटो- BCCI Twitter)

मुख्य बातें
  • भारत और पाकिस्तान के बीच 9 मई को खेला जाएगा मुकाबला।
  • न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच।
  • पाकिस्तान के कामरान अकमल ने कर दी है भविष्यवाणी।

India vs Pakistan, Kamran Akmal predicts winner: टी20 वर्ल्ड की 2024 का रोमांच अब शुरू होने वाला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने जा रहा है। इस दौरान भारतीय फैंस को महामुकाबला भारत और पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार है। इस मुकाबले के आगाज होने से पहले पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने भविष्यवाणी कर दी है। इंस्टाग्राम पर एक सवाल-जवाब सत्र के दौरान अकमल से इस मुकाबले के लिए उनकी भविष्यवाणी के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से भारत जीतेगा।

टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा है रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 7 मैच खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया का पलड़ा काफी मजबूत नजर आ रहा है। टीम इंडिया को 5 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई हुआ था, जिसमें बॉल आउट में टीम इंडिया को जीत मिली थी। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का हाईएस्ट स्कोर 160 रन और लोएस्ट स्कोर 119 रन है, जबकि टीम इंडिया के खिलाफ पकिस्तान का हाईएस्ट स्कोर 159 रन और लोएस्ट स्कोर 118 रन है।

कब होगा भारत और पाक मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। यह रोमांचक मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा।

End Of Feed