ENG vs PAK Day 1 Highlights: डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम के नाम रहा पहला दिन

ENG vs PAK Day 1 Highlights: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन कामरान गुलाम के नाम रहा। उन्होंने अपने डेब्यू में शानदार शतक लगाया। कामरान को बाबर के स्थान पर शामिल किया गया था।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar (6)

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (साभार-AP)

तस्वीर साभार : भाषा

ENG vs PAK Day 1 Highlights: बाबर आजम का रिप्लेसमेंट प्लेइंग इलेवन में शामिल कामरान गुलाम के शतक से पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में पांच विकेट पर 259 रन बनाए। गुलाम ने 224 गेंद में 118 रन की पारी खेली और चौथे नंबर पर ठोस बल्लेबाज की तलाश कर रहे पाकिस्तान की समस्या को कुछ हद तक हल किया।

गुलाम पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के 13वें बल्लेबाज और इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज हैं।

ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (66 रन पर एक विकेट) ने दिन के अंतिम ओवरों में दूसरी नई गेंद से गुलाम को बोल्ड किया। दिन का खेल खत्म होने पर मोहम्मद रिजवान 37 जबकि पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले सलमान अली आगा पांच रन बनाकर खेल रहे थे। रिजवान भाग्यशाली रहे जब इंग्लैंड ने उनके खिलाफ विकेट के पीछे कैच की अपील पर डीआरएस का सहारा नहीं लिया।

बाबर आजम को अंतिम दो टेस्ट की टीम से बाहर किए जाने के बाद गुलाम को पदार्पण का मौका मिला। उन्होंने अंतिम सत्र में जो रूट पर अपने नौवें चौके के साथ 192 गेंद में शतक पूरा किया। पाकिस्तान ने अंतिम सत्र में सऊद शकील का विकेट भी गंवाया जिन्हें ब्राइडन कार्स ने पवेलियन भेजा। इससे पहले पाकिस्तन की शुरुआत खराब रही और टीम ने पहले 45 मिनट में 19 रन के स्कोर तक ही सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (07) और कप्तान शान मसूद (03) के विकेट गंवा दिए। दोनों विकेट बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच के खाते में गए।

गुलाम ने इसके बाद सलामी बल्लेबाज सैम अयूब (77) के साथ तीसरे विकेट के लिए 149 रन जोड़कर पारी को संभाला। अयूब ने चार टेस्ट में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। मैथ्यू पॉट्स ने चाय के विश्राम से पहले अयूब को शॉर्ट मिड ऑफ पर कप्तान बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited