Lanka Premier League 2024(LPL) Live Telecast: कैंडी फाल्कन्स और दांबुला सिक्सर्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, जानिए कब और कहां देख सकते हैं लाइव

KAF vs DAS Lanka Premier League 2024 Live Telecast, Where to Watch LPL Matches India: लंका प्रीमियर लीग 2024 के 18वें मुकाबले में कैंडी फाल्कन्स और दांबुला सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जानिए इस रोमांचक मुकाबले को आप भारत में कब और कहां देख सकते हैं।

लंका प्रीमियर लीग में कैंडी फाल्कन्स और दांबुला सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। (फोटो- LPL Instagram)

Kandy Falcons vs Dambulla Sixers Lanka Premier League 2024 Live Telecast, Where to Watch LPL Matches India: लंका प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबले में कैंडी फाल्कन्स (Kandy Falcons) का सामना दांबुला सिक्सर्स (Dambulla Sixer) से होगा। यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। नॉकआउट की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। दांबुला सिक्सर्स की टीम को 6 मैचों में सिर्फ दो मुकाबले में जीत मिली है, जबकि 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। वहीं, कैंडरी फाल्कन्स की बात करें तो टीम को भी मौजूदा सीजन में प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम ने कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को सिर्फ दो मुकाबले में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में सबसे नीचे यानी पांचवें नंबर पर है।

कैंडी फाल्क्न्स का स्क्वॉड (Kandy Falcons Squads)

वानिन्दु हसरंगा (कप्तान), दुष्मंता चमीरा, कामिंडु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, आंद्रे फ्लेचर, मोहम्मद हैरिस, एशेन बंडारा, दिनेश चांदीमल, दासुन शनाका, रमेश मेंडिस, दिमुथ करुणारत्ने, मोहम्मद हसनैन, पवन रथनायके, चमथ गोमेज, चतुरंगा डी सिल्वा, कविन्दु पथिरत्ने, लक्षण संदाकन, सम्मू आशान, सलमान अली आगा, मोहम्मद अली, कसुन राजिथा।

दांबुला सिक्सर्स का स्कॉड (Dambulla Sixers Squads)

मोहम्मद नबी (कप्तान), कुसल परेरा, दुशान हेमंथा, प्रवीण जयविक्रमा, दिलशान मधुशंका, नुवान तुषारा, मुस्तफिजुर रहमान, इब्राहिम जादरान, लाहिरू उदारा, अकिला धनंजय, दानुष्का गुनालथिका, नुवानीडू फर्नांडो, नुवान प्रदीप, रानेश सिल्वा, लाहिरू मधुशंका, सोनल दिनुशा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्क चैपमैन, सचिथा जयतिलके, तौहीद हृदॉय, निमेश विमुक्ति, असंका मनोज, चामिंडू विक्रमसिंघे।

End Of Feed