पाकिस्तान के सबसे बड़े दुश्मन बने केन विलियमसन, होश उड़ा देंगे ये आंकड़े

Kane Williamson vs Pakistan: केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बड़े दुश्मन बनकर उभरे हैं। पिछली पांच पारियों में उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों की हालत पतली कर दी।

केन विलियमसन(साभार BLACKCAPS)

कराची: न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन पाकिस्तान के सबसे बड़े फॉर्मेट में सबसे बड़े दुश्मन बनकर उभरे हैं। गुरुवार को उन्होंने कराची में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में नाबाद दोहरा शतक जड़ दिया और अपनी टीम को पहली पारी में 174 रन की बढ़त दिला दी। पाकिस्तान के 438 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने चौथे दिन अपनी पारी 9 विकेट पर 612 रन बनाकर घोषित की। विलियमसन 200*(395) रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और एक छक्का जड़ा।

संबंधित खबरें

खत्म हुआ टेस्ट शतकों का सूखा24 महीने से टेस्ट शतक का इंतजार कर रहे विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ फिर गदर मचाते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। पाकिस्तान के खिलाफ वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। विलियमसन के पाकिस्तान के खिलाफ पिछली पांच टेस्ट पारियों को देखें तो उन्होंने इस दौरान दो शतक और दो दोहरे शतक जड़े हैं। एक बार ही वो दो अंक के आंकड़े पर रुक गए। 3 जनवरी 2021 को विलियमसन ने अपना आखिरी शतक पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च में जड़ा था। वो भी दोहरा शतक था। टेस्ट शतक के सूखे को केन ने विलियमसन के दोहरे शतक साथ पूरा किया है।

संबंधित खबरें

पाक गेंदबाजों का मार-मारकर भर दिया भूसापाकिस्तान के खिलाफ पिछली पांच टेस्ट पारियों में विलियमसन ने 139(283), 129(297), 21(33), 238(364) और 200*(393) रन बनाए हैं। इन पांच पारियों में उनके बल्ले से कुल 727 रन 181.75 के औसत से निकले हैं। विलियमसन ने अकेले ही पाकिस्तानी गेंदबाजों का मार-मारकर भूसा भर दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed