रॉस टेलर को पीछे छोड़ केन विलियमसन ने रचा इतिहास, 26वां शतक जड़ कराई न्यूजीलैंड की वापसी

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर ली है। केन विलियमसन की शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं। केन विलियमसन ने इस मैच में अपना 26वां शतक जड़ दिया है।

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड टीम की कुछ हद तक वापसी करा दी है। फॉलोऑन खेल रही न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में खेल के चौथे दिन खबर लिखे जाने तक 180 से ज्यादा रन की बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड की तरफ से संकटमोचक बने पूर्व कप्तान केन विलियमसन, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक लगाया। उन्होंने 226 गेंद पर 8 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया।
संबंधित खबरें

रॉस टेलर को छोड़ा पीछे

संबंधित खबरें
इस शतकीय पारी के साथ ही केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में रॉस टेलर को पीछे छोड़ दिया है। केन विलियसन ने अपने 92वें टेस्ट मैच में यह कारनामा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉस टेलर के नाम था, जिन्होंने 112 मैच में 44.66 की औसत से 7683 रन बनाए थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed