केन विलियमसन ने तोड़ा ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड, बने इस मामले में सिरमौर

Most Double hundred in Test For New Zealand: केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर ब्रेंडन मैकुलम को न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने के मामले में पीछे छोड़ दिया। वो न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

केन विलियमसन( साभार BLACKCAPS)

कराची: न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट की पहली पारी में करियर का 25वां टेस्ट शतक जड़ा। टेस्ट क्रिकेट में शतकों के 24 महीने लंबे सूखे को विलियमसन ने नाबाद 200 रन की पारी खेलकर खत्म किया। इससे पहले उनके बल्ले से आखिरी शतक जनवरी 2021 में क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान के खिलाफ आया था वो भी दोहरा शतक था। उस मैच में विलियमसन ने 238 रन बनाए थे।

संबंधित खबरें

ये विलियमसन के टेस्ट करियर का पांचवा दोहरा शतक है। कराची में दोहरा शतक पूरा करने ही केन न्यूजीलैंड के टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ा। मैकुलम ने अपने टेस्ट करियर में 4 दोहरे शतक जड़े थे। कराची टेस्ट से पहले विलियनसन और मैकुलम 4-4 दोहरे शतक के साथ बराबरी पर थे।

संबंधित खबरें

साल 2015 में जड़ा था पहला दोहरा शतकविलियमसन ने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन में जड़ा था। उस मैच में उन्होंने नाबाद 242 रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे दोहरे शतक के लिए केन को चार साल लंबा इंतजार करना पड़ा। इस बार उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हैमिल्टन में 200* रन की नाबाद पारी खेली। विलियमसन ने तीसरा दोहरा शतक(251) हेमिल्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ और चौथा पाकिस्तान के खिलाफ(238) क्राइस्टचर्च में महज तीन टेस्ट के अंतराल में जड़ दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed