PAK vs NZ 1st Test Day 4: केन विलियमसन के 'डबल' धमाल से मुश्किल में पाकिस्तान, पढ़ें पूरे दिन का हाल

Pakistan vs New Zealand 1st test, Day-4 Highlights: पाकिस्तान और मेहमान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन पूरा दबदबा न्यूजीलैंड का रहा। पूर्व कप्तान केन विलियमसन के दोहरे शतक ने पाकिस्तानी टीम पर दबदबा बनाया और विशाल स्कोर खड़ा करने में सफलता हासिल की।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट (BLACKCAPS)

केन विलियमसन ने टेस्ट मैचों में अपना पांचवां दोहरा शतक जड़ा जबकि निचले क्रम के बल्लेबाज ईश सोढ़ी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 65 रन बनाए जिससे न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन गुरुवार को यहां पहली पारी में 174 रन की बढ़त हासिल की।

विलियमसन ने नाबाद 200 रन बनाए। उन्होंने रहस्यमयी स्पिनर अबरार अहमद पर एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़ा और फिर एक रन लेकर दोहरा शतक पूरा किया जिसके तुरंत बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने नौ विकेट पर 612 रन पर पारी समाप्त घोषित कर दी। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे।

End Of Feed