T20 World Cup: न्यूजीलैंड को 'फैवरेट टैग' नहीं मिलने पर क्या बोले कीवी कप्तान?

पिछली बार फाइनल में पहुंचने वाली कीवी टीम को इस बार टी20 विश्व कप 2022 में खिताबी दावेदार नहीं माना जा रहा है। इसके जवाब में जानिए क्या बोले कप्तान केन विलियनसन। बताया किस बात पर रहेगा ध्यान और कैसा रहेगा टीम का प्रदर्शन?

Kane-Williamson

मेलबर्न: न्यूजीलैंड को भले ही दावेदारों में शामिल नहीं माना जा रहा है लेकिन कप्तान केन विलियम्स को इसकी परवाह नहीं है जिनका कहना है कि टी20 विश्व कप से पहले लोग कुछ भी कहें, पर उनके पास कोई विकल्प नहीं है। न्यूजीलैंड की टीम पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी जिसमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी।

संबंधित खबरें

2019 विश्व कप में इंग्लैंड में कम अंतर से हारने के बाद न्यूजीलैंड ने शुरूआती आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप जीती थी जिसमें उसने फाइनल में पिछले साल भारत को हराया था। हाल के वर्षों में निरंतरता के बावजूद सीमित ओवर के क्रिकेट में आईसीसी खिताब जीतने में उन्हें सफलता नहीं मिली है। विलियमसन ने शनिवार को यहां ‘कैप्टन्स’ प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हां, मेरा मतलब है कि लोग हमें भले ही जो कुछ भी कहें, लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं है लेकिन हमारे लिये यहां आकर उस तरह के क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करना है जो हम खेलना चाहते हैं।'

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा, 'कुछ महीने पहले हमारे लिये विश्व कप यादगार रहा था और हम इन खिलाड़ियों के साथ खेले थे और फाइनल में पहुंचे थे। हमने शानदार क्रिकेट खेला था और इन टूर्नामेंट का हिस्सा होना हमेशा विशेष होता है। हर किसी टीम की रैंकिंग अलग है जो पूरे साल ऊपर नीचे होती रहती है। लेकिन जब आप ऐसे टूर्नामेंट में खेलने आते हो तो कुछ भी हो सकता है, विशेषकर इन सभी टीमों को देखते हुए जिनमें कई मैच विजेता हैं।'

संबंधित खबरें
End Of Feed