NZ vs AFG: एशिया दौरे को लेकर तैयार है केन विलियमयन की धांसू प्लानिंग, मैच से पहले खोला राज

NZ vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से केन विलियमसन को खासी उम्मीद है। उन्हें लगता है कि यह मुकाबला आने वाले मैचों के लिए अहम साबित होगा। न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान के अलावा यहां 5 और टेस्ट खेलने हैं।

केन विलियमसन (साभार-Blackcap)

NZ vs AFG: केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2010 में एशियाई सरजमीं से की थी और उन्होंने अपनी डेब्यू टेस्ट में ही अहमदाबाद में भारत के ख़िलाफ़ एक शानदार शतक लगाया था। तब से लेकर अब तक विलियसन का एशिया में शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने यहां पर 24 टेस्ट मैचों में सात शतकों, सात अर्धशतकों और एक दोहरे शतक की मदद से 48.85 की औसत के साथ 2000 से अधिक रन बनाए हैं। उनके नाम भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और यूएई सब देशों में कम से कम एक शतक जरूर है।
विलियमसन एक बार फिर एशिया के दौरे पर हैं और उन्हें अगले वाले दो महीनों में यहां पर छह टेस्ट मैच खेलने हैं। अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ भारत के ग्रेटर नोएडा में सोमवार से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट के बाद न्यूज़ीलैंड को दो टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका जाना है। इसके बाद वे अक्टूबर में फिर से भारत लौटेंगे, जहां उन्हें तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
शनिवार को टीम के अभ्यास सत्र के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विलियमसन ने कहा, "मैं भारत वापस आकर ख़ुश हूं। हम सबको पता है कि दुनिया के इस हिस्से में परिस्थितियां हमारे लिए चुनौतीपूर्ण और घर से बिल्कुल अलग होती हैं। यहां पर खेलने का अनुभव अलग होता है और यह हमारे लिए एक अच्छा मौक़ा है। यह जरूरी होता है कि आप ऐसे अनुभवों से सीखें और एक टीम के रूप में आगे बढ़ते रहें। यह टेस्ट मैच हमारे लिए यहां की परिस्थितियों को समझने और परिचित होने का एक बेहतरीन मौक़ा है।"
End Of Feed