100वां टेस्ट खेलने से पहले केन विलियमसन को आई डेब्यू मैच को याद,बताया कौन सा रहा सर्वश्रेष्ठ पल

केन विलियमसन ने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने से पहले भारत के खिलाफ साल 2010 के अपने डेब्यू टेस्ट को याद किया है। जानिए न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी ने क्या कहा?

केन विलियमसन (साभार BLACKCAPS)

क्राइस्टचर्च: अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने बुधवार को उस पल को याद किया जब 2010 में अहमदाबाद में पदार्पण टेस्ट मैच में वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान खिलाड़ियों से घिरे हुए थे। विलियमसन ने कहा कि जिन खिलाड़ियों को देखते हुए वह बड़े हुए थे उनके सामने खेलने का मौका मिलना किसी सपने के सच होने जैसा था। ड्रॉ पर छूटे इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में 131 रन बनाकर विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया था।

विलियमसन को आई डेब्यू टेस्ट की याद

वह शुक्रवार से क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में 100 टेस्ट शतकों का आंकड़ा पूरा करेंगे। विलियमसन ने संवाददाताओं से कहा,'मुझे याद है जब मैं मैदान में उतरा तो वहां ऐसे खिलाड़ी मौजूद थे जो मेरे लिए नायक की तरह थे और मैं उनके खेल को देखते हुए बड़ा हुआ था। उस टीम में ऐसे सभी खिलाड़ी थे जिन्हें मैं पसंद करता था। वहां तेंदुलकर, लक्ष्मण और द्रविड़ जैसे खिलाड़ी थे और मैं सोच रहा था कि मैं यहां कैसे हूं। बेहतर होगा कि मैं गेंद को देखना शुरू करूं और प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश करूं।'

भारतीय ड्रेसिंग रूम में जाने की कर रहा था कोशिश

इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा,'यह बिल्कुल अवास्तविक था। मुझे याद है कि मैं भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में जाने की कोशिश कर रहा था ताकि उन खिलाड़ियों से कुछ बात कर सकूं।' उस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने 173, द्रविड़ ने 104 और तेंदुलकर ने 40 रन का योगदान दिया था। भारतीय टीम ने पहली पारी में 487 रन बनाये थे।

End Of Feed