PAK vs NZ: अपनी वापसी को क्यों यादगार नहीं बना सके विलियम्सन, जानिए वजह

New Zealand vs Pakistan T20 Match, Kane Williamson Ruled Out: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी 17 जनवरी को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा। टीम के कप्तान केन विलियम्सन चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।

Kane Williamson, PAK vs NZ, Kane Williamson ruled out

केन विलियम्सन। (फोटो- BLACKCAPS Twitter)

New Zealand vs Pakistan T20 Match, Kane Williamson Ruled Out: टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी खिलाड़ी और कप्तान केन विलियम्सन एक बार टीम से बाहर हो गए हैं। इन दिनों न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले मेजबान टीम के कप्तान केन विलियम्सन चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में केन विलियम्सन रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण केन विलियम्सम सीरीज के बचे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। अब विलियम्सन के बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टिम साउदी की कप्तानी में उतर सकती है। हालांकि, अभी तक कप्तान के नाम का ऐलान नहीं हुआ है।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

चोटिल केन विलियम्सन के टीम से बाहर होने पर अब 31 साल के विल यंग की टीम में एंट्री हो सकती है। विल यंग ने 14 टी20 मुकाबले में 102.36 की स्ट्राइक रेट और 20 की औसत से कुलन 260 रन बनाए हैं। हालांकि, टी20 में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं।

विलियम्सन क्यों नहीं बना पाए यादगार

33 साल के केन विलियम्सन टी20 में वापसी को यादगार नहीं बना सके। वे टी20 में 419 दिन यानी एक साल एक महीने और 24 दिन के बाद खेलने उतरे थे। विलियम्सन ने पाकिस्तान सीरीज से पहले टी20 का आखिरी मुकाबला 20 नवंबर 2022 को भारत के खिलाफ खेला था। इसके बाद वे 12 जनवरी 2024 को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरे थे। हालांकि, दो मैच खेले के बाद ही वह एक बार फिर टीम से बाहर हो गए।

पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा रहा प्रदर्शन

केन विलियम्सन पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैच नहीं खेल पाए। वे शुरुआती दो मैच के बाद ही सीरीज से बाहर हो गए। सीरीज के पहले मुकाबले में विलियम्सन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 9 चौके की मदद से 57 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे मुकाबले में विलियम्सन 26 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited