NZ vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फिर गरजा इस दिग्गज का बल्ला, 11 टेस्ट मैचों में जड़ा 7वां शतक

New Zealand vs South Africa Test Match, Kane Williamson Century: माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ। न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियम्सन का बल्ला एक बार फिर चला। उन्होंने दूसरी पारी में भी शतक जमाया।

शॉट लगाते हुए केन विलियम्सन।

New Zealand vs South Africa Test Match, Kane Williamson Century: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे मुकाबले में तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने 80 रन और 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। टीम की पहली पारी 72.5 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 349 रन की बढ़त हासिल कर ली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी का आगाज किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन केन विलियम्सन ने शतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला। केन विलियम्सन ने 132 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में भी शतक जमाए थे। उन्होंने 289 गेंदों पर 26 चौके और 3 छक्के की मदद से 118 रन बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। इसके साथ ही टीम ने 528 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

संबंधित खबरें

2021 के बाद 7 शतक जमाए विलियम्सन ने

संबंधित खबरें

33 साल के केन विलियम्सन का बल्ला टेस्ट में जमकर चल रहा है। 2021 के बाद से उनके नाम एक भी अर्धशतक नहीं है यानी उन्होंने जब भी 50 से ज्यादा का स्कोर बनाए हैं तो उसको शतक में जरूर बदले हैं। 2021 के बाद देखें तो केन विलियम्सन ने कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 7 शतक जमाए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed