NZ vs PAK: टी20 में हुई केन विलियमसन की वापसी, पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे कप्तानी

New Zealand vs Pakistan team: पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की वापसी हो गई है। वे लंबे समय बाद इस फॉर्मेंट में लौट रहे हैं।

Kane Williamson

केन विलियमसन (फोटो- ICC Twitter)

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए कीवियों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें टीम के कप्तान केन विलियमसन की लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी हो गई है। वे टीम को लीड भी करने वाले हैं। विश्व स्तरीय बैटर विलियमसन पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी 20 श्रृंखला से चूक गए थे।

केन विलियमसन को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान चोट लग गई थी। जिसके बाद वे लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर रहे। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भाग लिया। लेकिन इसके बाद फिर रेस्ट करने चले गए। केन विलियमसन की नियमित वापसी पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से शुरू होने वाली है। वे सीरीज के पहले तीन मैचों में नहीं भाग लेंगे।

रचिन रवींद्र को नहीं मिली जगह

बांग्लादेश के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज़ में नहीं खेलने वाले बैटर डेवोन कॉनवे इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं। जबकि पेस के गेंदबाज मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन भी विश्व कप के दौरान घायल होने के बाद से अपना पहला अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन करेंगे।सीमर काइल जैमिसन और स्पिनर माइकल ब्रेसवेल को चल रही चोटों के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है, जबकि 15-मैन स्क्वाड से एक उल्लेखनीय चूक ऑलराउंडर रचिन रवींद्र हैं, जिन्होंने विश्व कप में ब्रेकआउट पारी की एक श्रृंखला में 578 रन बनाए।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, फिन एलेन, टिम सेफर्ट, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ईश सोखी, टिम साउथ, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, बेन सियर्स।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited