ODI World Cup: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेगा यह धाकड़ बल्लेबाज

ODI World Cup: वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से ठीक पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के कप्तान केन विलियमसन चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। यही कारण है कि वह वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे।

केन विलियमसन (साभार-ICC)

मुख्य बातें
न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका
पहले मैच से बाहर हुए केन विलियमसन
इंजरी से पूरी तरह रिकवर नहीं हुए हैं विलियमसन

वर्ल्ड कप के शुरू होने से ठीक पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है, लेकिन

घुटने की चोट से उबरे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। वह पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को पहले अभ्यास मैच में सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेलेंगे। हालांकि, दूसरे वॉर्म-अप मुकाबले से वह टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। दूसरा वॉर्म-अप मुकाबला न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तिरूवनंतपुरम में खेला जाएगा। इस मैच में वह बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों करेंगे। उक्त जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के तरफ से दी गई।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed