गंभीर को नहीं कानपुर टेस्ट की जीत का श्रेय रोहित शर्मा को बोले-गावस्कर

भारत ने दो दिन तक बारिश से बाधित रहने के बावजूद कानपुर टेस्ट केवल दो दिन के भीतर जीत लिया। रोहित के इस अप्रोच की हर जगह तारीफ हुई थी। अब सुनील गावस्कर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है और जो इसका श्रेय गंभीर को दे रहे हैं उनकी क्लास लगाई है।

रोहित शर्मा और सुनील गावस्कर (साभार-BCCI)

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि कानपुर में बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश पर सात विकेट से शानदार जीत हासिल करने में बल्लेबाजों के आक्रामक रवैये का श्रेय कप्तान रोहित शर्मा को दिया जाना चाहिए।

कानपुर टेस्ट में बारिश के कारण दो दिन खेल बाधित रहा और गीले आउटफील्ड के कारण परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हो गईं। भारत ने अपनी पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया और लंबे प्रारूप में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने के नए रिकॉर्ड बनाए। इसके बाद भारत ने 285/9 पर पारी घोषित की। फिर, दूसरी पारी में भी बांग्लादेश को जल्द पवेलियन भेजने के बाद उन्होंने 17.2 ओवर में 95 रन का पीछा करते हुए धमाकेदार जीत हासिल की और सीरीज 2-0 से अपने नाम की।

इस जीत के बाद सभी गौतम गंभीर की कोचिंग और उनकी सोच को सलाम कर रहे थे, लेकिन अब सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स स्टार के लिए एक कॉलम लिखा कि टीम इंडिया की आक्रामक सोच के लिए रोहित शर्मा को क्रेडिट दिया जाना चाहिए। गौतम गंभीर को इसका श्रेय देना उन्हें मक्खन लगाने जैसा है। गावस्कर ने कहा कि गंभीर को कोचिंग की जिम्मेदारी संभाले दो महीने ही हुए हैं।

End Of Feed