वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा को द ग्रेट कपिल देव ने दी खास सलाह
वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। मेजबान होने के कारण टीम इंडिया के पास इस बार तीसरी बार खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। इस बड़े इवेंट से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एक खास सलाह मिली है। ये सलाह उन्हें और किसी ने नहीं बल्कि द ग्रेट कपिल देव ने दी है।
कपिल देव और रोहित शर्मा (साभार-Twitter)
मुख्य बातें
- वर्ल्ड कप से पहले कपिल देव ने दी सलाह
- बैजबॉल पर दी अपनी प्रतिक्रिया
- रोहित की कप्तानी पर बोले कपिल देव
वर्ल्ड कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 5 अक्टूबर ने 19 नवंबर के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ की, भारत पूरी तरह से पहली बार मेजबानी कर रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के पास वनडे में तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। इस बड़े इवेंट से पहले 1983 वर्ल्ड चैंपियन टीम के कप्तान कपिल देव ने रोहित को एक खास सलाह दी है।संबंधित खबरें
रोहित को ज्यादा आक्रामक होना चाहिए
कोच्चि में एक कार्यक्रम के दौरान टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बात करते हुए द ग्रेट कपिल देव ने कहा 'रोहित एक अच्छे कप्तान हैं, लेकिन उन्हें और आक्रामता दिखाने की जरुरत है।'संबंधित खबरें
वह यही नहीं रुके, उन्होंने बैजबॉल को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि क्या टीम इंडिया को यह अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा 'बैजबॉल शानदार है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ हालिया सीरीज बेहद शानदार था। हमने ऐसी सीरीज हालिया वक्त में नहीं देखा। मुझे लगता है कि क्रिकेट ऐसे ही खेली जानी चाहिए। जहां तक टीम इंडिया के इसे अपनाने की बात है तो मैं कहूंगा कि हर टीम की अलग-अलग सोच होती है। मैच जीतना सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए न कि ड्रॉ करना।संबंधित खबरें
वर्ल्ड कप से पहले बड़ी चुनौतीवर्ल्ड कप 2023 में मेजबान होने के कारण निश्चितरुप से टीम इंडिया के पास एडवांटेज होगा, लेकिन फिलहाल टीम कुछ खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है। मीडिल ऑर्डर में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दोनों ने फिलहाल बल्लेबाजी की प्रैक्टिस से तो शुरू कर दी है, लेकिन एशिया कप की संभावित टीम में उन्हें शामिल किया जाता है या नहीं देखना दिलचस्प होगा। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी खुद को चोट के बाद साबित करना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN स्पोर्ट्स डेस्क author
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited