सब कुछ ठीक चल रहा है फिर भी रोहित की कप्तानी से खुश नहीं कपिल देव
T20 World Cup 2024: 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने रोहित शर्मा की कप्तानी कप सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने गेंदबाजी चेंज को लेकर उनके फैसले पर सवाल उठाया।
रोहित शर्मा (साभार-X)
मुख्य बातें
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया
- कपिल देव ने रोहित के फैसले पर उठाया सवाल
- जसप्रीत बुमराह को शुरुआत में गेंदबाजी कराने की मांग
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया लगातार दो मुकाबला जीत चुकी है। पहले मुकाबले में उसने आयरलैंड और दूसरे मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पटखनी दी थी। दोनों मैच में जसप्रीत बुमराह मैच विनर के तौर पर सामने आए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तो रोहित के बॉलिंग चेंज की कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने तारीफ भी की। मोहम्मद कैफ ने कहा कि रोहित ने बुमराह ने शुरुआत में गेंदबाजी न कराकर मैच के महत्वपूर्ण पलों में गेंदबाजी की। यूं कहें तो टीम इंडिया में सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन इन सब के बावजूद 1983 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव ने रोहित की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं।
रोहित की कप्तानी पर कपिल देव
कपिल देव ने रोहित के उस फैसले पर सवाल उठाया जिसके तहत वह बुमराह से गेंदबाजी नहीं करा रहे हैं। कपिल देव ने कहा 'उसे पहला ओवर डालना चाहिए। वह एक विकेटटेकर गेंदबाज हैं। अगर आप उन्हें 5वें या छठे ओवर में लाएंगे तो मैच आपके हाथ से निकल जाएगी।
यह टेस्ट मैच नहीं है, यह टी20 है। जब आप जल्दी विकेट लेंगे तो विरोधियों पर दबाव बनेगा। सकारात्मक मानसिकता रखना बेहतर है। अगर बुमराह गेंदबाजी की शुरुआत करते हैं और कुछ विकेट लेते हैं, तो अन्य गेंदबाजों के लिए काम आसान हो जाता है। कपिल अकेले ऐसे नहीं हैं जिन्होंने रोहित के इस फैसले पर सवाल उठाया। सुनील गावस्कर ने भी जसप्रीत बुमराह को शुरुआत में गेंदबाजी न कराने के फैसले पर सवाल उठाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited