सब कुछ ठीक चल रहा है फिर भी रोहित की कप्तानी से खुश नहीं कपिल देव

T20 World Cup 2024: 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने रोहित शर्मा की कप्तानी कप सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने गेंदबाजी चेंज को लेकर उनके फैसले पर सवाल उठाया।

रोहित शर्मा (साभार-X)

मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया
  • कपिल देव ने रोहित के फैसले पर उठाया सवाल
  • जसप्रीत बुमराह को शुरुआत में गेंदबाजी कराने की मांग

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया लगातार दो मुकाबला जीत चुकी है। पहले मुकाबले में उसने आयरलैंड और दूसरे मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पटखनी दी थी। दोनों मैच में जसप्रीत बुमराह मैच विनर के तौर पर सामने आए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तो रोहित के बॉलिंग चेंज की कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने तारीफ भी की। मोहम्मद कैफ ने कहा कि रोहित ने बुमराह ने शुरुआत में गेंदबाजी न कराकर मैच के महत्वपूर्ण पलों में गेंदबाजी की। यूं कहें तो टीम इंडिया में सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन इन सब के बावजूद 1983 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव ने रोहित की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं।

रोहित की कप्तानी पर कपिल देव

कपिल देव ने रोहित के उस फैसले पर सवाल उठाया जिसके तहत वह बुमराह से गेंदबाजी नहीं करा रहे हैं। कपिल देव ने कहा 'उसे पहला ओवर डालना चाहिए। वह एक विकेटटेकर गेंदबाज हैं। अगर आप उन्हें 5वें या छठे ओवर में लाएंगे तो मैच आपके हाथ से निकल जाएगी।

End Of Feed