वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिला 1983 विजेता कप्तान का साथ, दावेदारी पर बताई अपनी राय

वर्ल्ड कप से पहले 1983 विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया की दावेदारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पहला लक्ष्य अंतिम चार में जगह बनाने पर होनी चाहिए। उसके बाद किस्मत की बात होती है। उन्होंने टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी की भी तारीफ की।

टीम इंडिया (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया को मिला कपिल देव का साथ
  • अंतिम चार में पहुंचना हो पहला लक्ष्य
  • तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि भारतीय टीम अपनी धरती पर वनडे विश्व कप जीत सकती है लेकिन उन्होंने कहा कि प्रबल दावेदार का ठप्पा लगाना सही नहीं है क्योंकि बहुत कुछ तकदीर पर निर्भर करेगा । कपिल ने कहा ,‘‘ अगर हम शीर्ष चार में आ गए तो यह महत्वपूर्ण होगा । इसके बाद से किस्मत की बात है ।’’

संबंधित खबरें

उन्होंने जम्मू तवी गोल्फ कोर्स पर चार से सात अक्टूबर तक होने वाले जे एंड के ओपन के तीसरे सत्र के लांच से इतर कहा ,‘ हम अभी नहीं कह सकते कि हम प्रबल दावेदार है । हमारी टीम अच्छी है । दिल कुछ कहता है और दिमाग कहता है कि अभी काफी मेहनत करनी होगी । मैं अपनी टीम को जानता हूं लेकिन दूसरी टीमों को नहीं जानता । ऐसे में जवाब देना गलत होगा ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ जहां तक भारत का सवाल है तो यह टीम जीत सकती है । उन्हें जुनून के साथ खेलना चाहिये ।’’ भारत ने श्रीलंका को एशिया कप फाइनल में दस विकेट से हराकर खिताब जीता।

संबंधित खबरें

श्रीलंका की तरफ एकतरफा मुकाबला न हो

संबंधित खबरें
End Of Feed