बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट को लेकर कड़े रुख से खुश हैं कपिल देव, कहा-देश से बढ़कर कुछ नहीं

बीसीसीआई द्वारा केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की बाध्यता वाले नियम के लागू होने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों को तकलीफ होती है तो होने दो, देश से बढ़कर कुछ नहीं है।

कपिल देव और श्रेयस अय्यर

नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के घरेलू क्रिकेट खेलने की प्रतिबद्धता पूरा नहीं करने के कारण केंद्रीय अनुबंध नहीं देने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि कुछ खिलाड़ियों को तकलीफ होगी तो होने दो क्योंकि देश से बढ़कर कोई नहीं है। कपिल ने साथ ही कहा कि यह प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट जैसे रणजी ट्राफी को बचाये रखने के लिए जरूरी कदम है।

संबंधित खबरें

कुछ को होगी परेशानी, लेकिन देश से बड़ा कोई नहीं

संबंधित खबरें

इशान किशन और श्रेयस अय्यर को बुधवार को 2023-24 सत्र के लिए बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया गया था। इस फैसले पर मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही हैं जिसमें कीर्ति आजाद और इरफान पठान ने इन दोनों खिलाड़ियों का समर्थन किया है। कपिल ने किसी का नाम लेने से बचते हुए कहा कि घरेलू क्रिकेट की अहमियत बरकरार रखने के लिए बीसीसीआई को फैसला लेना ही था। उन्होंने कहा,'हां, कुछ खिलाड़ियों को परेशानी होगी। कुछ लोगों को तकलीफ होगी, होने दो लेकिन देश से बढ़कर कोई नहीं है। बहुत अच्छा फैसला।'

संबंधित खबरें
End Of Feed