Kapil Dev on Rohit vs Virat: उससे बेहतर कोई नहीं, वह विराट की तरह उछल-कूद नहीं करता है वह, इस बैटर की तारीफ में कपिल ने पढ़े कसीदे

Kapil Dev Big Comment Rohit vs Virat in Hindi: 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है। उन्होंने विराट से उनकी तुलना पर कहा है कि वह टीम को साथ लेकर चलते हैं और उन्हें खुश रखते हैं। कपिल देव अकेले नहीं हैं जिन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की है।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

रोहित शर्मा और कपिल देव (साभार-X)

मुख्य बातें
  • कपिल देव ने की रोहित शर्मा की तारीफ
  • विराट से तुलना पर रोहित को बताया टीम मैन
  • कपिल देव बोले-रोहित हैं टीम प्लेयर

Kapil Dev on rohit sharma Rohit Virat: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टी20 वर्ल्ड कप में बिना खुद के रिकॉर्ड की परवाह किए टीम हित में बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी उन्होंने उस वक्त 41 गेंद में 92 रन की विस्फोटक पारी खेली जब टीम विराट और ऋषभ पंत का विकेट खो चुकी थी। हर कोई रोहित की कप्तानी और उनके सेल्फलेस बल्लेबाजी की तारीफ कर रहे हैं। अब इसमें एक नया नाम 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव का भी जुड़ गया है। उन्होंने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने रोहित और कोहली की आक्रामकता को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। इसी पारी का नतीजा था कि टीम इंडिया बतौर टेबल टॉपर सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है और आज सेमीफाइनल में उसका सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होगा।

IND vs ENG Key Player Battle Watch Out Here

विराट की तरह उछल-कूद नहीं करता रोहित: कपिल देव

कपिल देव ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम पर बोलते हुए रोहित शर्मी की बतौर कप्तान और खिलाड़ी खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा 'वह विराट की तरह उछल-कूद नहीं करता है(Rohit Sharma doesn't jump around like Virat Kohli: Kapil Dev) । लेकिन उन्हें अपनी सीमा पता है और उस सीमा में उनसे बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं है। कई बड़े प्लेयर आते हैं और वह अपने लिए ही आते हैं। कप्तानी भी अपने लिए ही करते हैं। इसलिए रोहित का एक टिक ज्यादा बड़ा है क्योंकि वह पूरी टीम को साथ लेकर चलते हैं और उनसे पूरी टीम खुश रहती है।

गजब फॉर्म में हैं रोहित शर्मा: कपिल देव

देर से ही सही पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी फॉर्म पा ली है। सेमीफाइनल से ठीक पहले उनहोंने जिस तरह की पारी खेली है वह टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है। शुभ संकेत यह कि टीम इंडिया इस बार नॉकआउट में हार की चुनौती को तोड़ सकती है। रोहित फिलहाल अपनी टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस टी20 वर्ल्ड कप में 6 मैच में 38 की औसत और 159 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 92 रन रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ जब टीम इंडिया उतरेगी तो रोहित के साथ विराट पर भी खास नजर होगी।

टीम इंडिया का लगान अवतार, कौन होता भुवन और कौन कचरा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited