Kapil Dev vs Yograj Singh: 'वो है कौन ..' योगराज सिंह के 'जान से मारने' वाले बयान पर कपिल देव के रिएक्शन ने मचाई खलबली
Kapil Dev Reaction to Yograj Singh Statement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह द्वारा दिए गए वायरल बयान पर अपना रिएक्शन दिया है जो कि हर तरफ जमकर वायरल होता जा रहा है।
कपिल देव ने योगराज के बयान पर किया रिएक्ट (फोटो- X)
Kapil Dev Reaction to Yograj Singh Statement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वे 1983 के विश्व कप विजेता कपिल देव को जान से मारना चाहते थे और वे पिस्टल लेकर उनके घर पर भी चले गए थे। इसके बाद से ही हर तरफ इसकी चर्चाएं हो रही है और योगराज सिंह की आलोचना भी की जा रही है। इसी बीच चैंपियन खिलाड़ी कपिल देव ने आखिरकार इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है और योगराज सिंह के बयान पर चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है।
योगराज ने समदीश के साथ अनफ़िल्टर्ड पर कहा कि “जब कपिल देव भारत, उत्तरी क्षेत्र और हरियाणा के कप्तान बने, तो उन्होंने बिना किसी कारण के मुझे बाहर कर दिया। मेरी पत्नी चाहती थी कि मैं कपिल से सवाल पूछूं। मैंने उससे कहा कि मैं इस खूनी आदमी को सबक सिखाऊंगा।मैंने अपनी पिस्तौल निकाली; मैं सेक्टर 9 में कपिल के घर गया। वह अपनी मां के साथ बाहर आया। मैंने उसे एक दर्जन बार गालियां दीं। मैंने उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है और तुमने जो किया है, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी। मैंने उससे कहा, 'मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि तुम्हारी एक बहुत ही पवित्र मां है जो यहां खड़ी है।'
कपिल देव ने किया रिएक्ट
योगराज सिंह की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कपिल देव ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कपिल एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां मीडिया ने उनसे योगराज के बारे में पूछा, हालांकि, दिग्गज ने योगराज को पहचानने से इनकार करते हुए सवाल को कमतर आंका। योगराज के बारे में पूछे जाने पर कपिल ने पूछा, "कौन है? कौन है? किसकी बात कर रहे हो?" इसके बाद रिपोर्टर से बताया कि हम युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के बारे में बात कर रहे हैं। इस पर कपिल ने बड़ी चालाकी से जवाब देते हुए कहा कि 'अच्छा, और कुछ'। कपिल देव ने सीधा जवाब तो नहीं दिया लेकिन इशारों इशारों में ये बता दिया कि उन्हें योगराज के बयानों से शायद कोई फर्क नहीं पड़ता है।
योगराज का छोटा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
योगराज ने 21 दिसंबर 1980 को सुनील गावस्कर की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में एकदिवसीय मैच के दौरान अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। उन्होंने अपने तीन महीने से भी कम लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान भारत के लिए कुल एक टेस्ट और छह वनडे मैच खेले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited