उम्मीद है बोर्ड मदद करेगा, साथी खिलाड़ी के लिए अपनी पेंशन देने के लिए भी तैयार कपिल देव

Kapil Dev On Anshuman Gaekwad: कपिल देव ने साथी खिलाड़ी की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। इतना ही नहीं उन्होंने बीसीसीआई से भी गुहार लगाई है कि अंशुमान गायकवाड़ की मदद की जानी चाहिए। यह क्रिकेटर ब्लड कैंसर से जूझ रहा है।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

अंशुमान गायकवाड़ (साभार-ICC)

Kapil Dev On Anshuman Gaekwad: 1983 वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान इन दिनों अपनी साथी खिलाड़ी को लेकर बेहद उदास हैं। हम बात कर रहे हैं ग्रेट ऑलराउंडर कपिल देव की जो अपने साथी खिलाड़ी अंशुमान गायकवाड़ की बीमारी को लेकर खासे परेशान हैं। अंशुमान को ब्लड कैंसर है। कपिल देव ने उनकी मदद के लिए अपनी पेंशन तक देने की पेशकश की है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से भी मदद की सिफारिश की है।

पिछले हफ्ते पूर्व सेलेक्टर और 1983 विनिंग टीम का हिस्सा रहे संदीप पाटिल ने अपनी कॉलम में गायकवाड़ के बारे में लिखा था। उन्होंने लिखा था कि गायकवाड़ लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं। पाटिल ने कहा 'मैं जब उनसे मिला तो उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। पाटिल ने डेली मेल में छपे अपने कॉलम के जरिए बीसीसीआई से मदद की मांग की थी। अब वही मांग कपिल देव भी उठा रहे हैं।

कपिल ने कहा 'यह बहुत दुख की बात है। मुझे बहुत पीड़ा है। मैं उनके साथ खेला हूं और मैं उन्हें इस हाल में नहीं देख सकता। किसी के साथ भी ऐसा नहीं होना चाहिए। मुझे पता है कि बोर्ड उनकी मदद करेगा। उन्होंने आगे कहा 'मैं किसी की शिकायत नहीं कर रहा है। आशु को मदद दिल से की जानी चाहिए। वह डंटे रहते थे तेज गेंदबाजों के सामने, आज वक्त हैं उनके लिए खड़े होने का।

बीसीसीआई को करना चाहिए ये काम

कपिल देव ने कहा कि बीसीसीआई को इस बात की व्यव्स्था करनी चाहिए कि जो उन खिलाड़ियों की मदद करे जो कभी उनके लिए खेला है। दुर्भाग्यवश हमारे पास कोई ऐसा सेटअप फिलहाल नहीं है। ये देखकर अच्छा लगता है कि आज की पीढ़ी क्रिकेट से अच्छा पैसा बना रही है। सपोर्ट स्टाफ को भी ठीक-ठाक पैसा दिया जा जा रहा है। हमारे समय में बोर्ड के पास पैसा नहीं था। सीनियर खिलाड़ियों की मदद की जानी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited