Asia Cup 2023: कपिल देव ने टीम इंडिया को चेताया, नहीं किया ये काम तो पूरी टीम को होगा नुकसान

एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगी। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया को एक चेतावनी दी है। उन्होंने यह चेतावनी इंजर्ड खिलाड़ियों को लेकर दी है।

टीम इंडिया और कपिल देव (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच एशिया कप
  • 2 सितंबर को टीम इंडिया करेगी आगाज
  • कपिल देव ने टीम इंडिया को दी चेतावनी

30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए जो टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा हुई है, उसमें दो खिलाड़ी लंबे वक्त बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। एक विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं तो दूसरे मीडिल ऑर्डर में जबरदस्त प्रदर्शन कर चुके श्रेयस अय्यर। ये दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो संभवता वर्ल्ड कप टीम स्क्वॉड में भी मौजूद रहेंगे। लेकिन इससे पहले 1983 वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया को एक चेतावनी दी है।

संबंधित खबरें

इंजर्ड खिलाडियों को मिले गेम टाइम

संबंधित खबरें

कपिल देव ने जोर देकर कहा कि वर्ल्ड कप से पहले हर खिलाड़ी को टेस्ट करना जरूरी है, और इसके लिए एशिया कप का मंच सबसे उपयुक्त है। उन्होंने कहा 'सभी खिलाड़ियों को टेस्ट किया जाना चाहिए। वर्ल्ड कप बेहद करीब है और अभी तक खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है। क्या होगा यदि वर्ल्ड कप सिर पर होगा और खिलाड़ी इंजर्ड हो जाएंगे तो पूरी टीम को इसका नुकसान होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed