Asia Cup 2023: कपिल देव ने टीम इंडिया को चेताया, नहीं किया ये काम तो पूरी टीम को होगा नुकसान
एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगी। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया को एक चेतावनी दी है। उन्होंने यह चेतावनी इंजर्ड खिलाड़ियों को लेकर दी है।
टीम इंडिया और कपिल देव (साभार-Twitter)
मुख्य बातें
- 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच एशिया कप
- 2 सितंबर को टीम इंडिया करेगी आगाज
- कपिल देव ने टीम इंडिया को दी चेतावनी
30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए जो टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा हुई है, उसमें दो खिलाड़ी लंबे वक्त बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। एक विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं तो दूसरे मीडिल ऑर्डर में जबरदस्त प्रदर्शन कर चुके श्रेयस अय्यर। ये दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो संभवता वर्ल्ड कप टीम स्क्वॉड में भी मौजूद रहेंगे। लेकिन इससे पहले 1983 वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया को एक चेतावनी दी है।संबंधित खबरें
इंजर्ड खिलाडियों को मिले गेम टाइम संबंधित खबरें
कपिल देव ने जोर देकर कहा कि वर्ल्ड कप से पहले हर खिलाड़ी को टेस्ट करना जरूरी है, और इसके लिए एशिया कप का मंच सबसे उपयुक्त है। उन्होंने कहा 'सभी खिलाड़ियों को टेस्ट किया जाना चाहिए। वर्ल्ड कप बेहद करीब है और अभी तक खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है। क्या होगा यदि वर्ल्ड कप सिर पर होगा और खिलाड़ी इंजर्ड हो जाएंगे तो पूरी टीम को इसका नुकसान होगा। संबंधित खबरें
कम से कम सबको बैटिंग या बॉलिंग का मौका मिलना चाहिए, जिससे वह अपनी लय हासिल कर सकें। सबसे खराब होगा यदि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप के दौरान इंजर्ड हो जाएंगे और ऐसी स्थिति में उन खिलाड़ियों के लिए यह अनफेयर होगा जो वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। इसलिए जो भी इंजर्ड खिलाड़ी हैं उन्होंने मौका मिलना चाहिए। अगर वो फिट हैं तभी वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।संबंधित खबरें
लंबे वक्त बाद इन खिलाड़ियों की वापसी
इंजरी से वापसी कर रहे नामों में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ही नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी हैं। हालांकि, इन दो गेंदबाजों को आयरलैंड दौरे पर गेम टाइम मिल चुका है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित भी किया। एशिया कप से पहले अय्यर पूरी तरह से फिट हैं और उन्हें इस टूर्नामेंट में अपनी लय हासिल करने का पर्याप्त मौका भी मिलेगा। लेकिन केएल राहुल की फिटनेस चिंता का कारण है, जो अब भी पूरी तरह से चोट से उबर नहीं पाए हैं। एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा जबकि टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को खेलेगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN स्पोर्ट्स डेस्क author
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited