इस बल्लेबाज को टीम इंडिया से बाहर निकाला था, अब डबल सेंचुरी जड़कर अपनी जगह का ठोका दावा

Mayank Agarwal scores double century: भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाने के लिए इन दिनों होड़ मची हुई है। रणजी ट्रॉफी में आए दिन कोई ना कोई धुरंधर अपने कमाल से चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर रहा है। ताजा नाम कर्नाटक के मयंक अग्रवाल का है जिन्होंने शानदार डबल सेंचुरी जड़कर केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में बढ़त दिलाई।

mayank agarwal scores double century in ranji trophy

मयंक अग्रवाल (BCCI- File)

तस्वीर साभार : भाषा

भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल के नाबाद दोहरे शतक की मदद से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच ने गुरुवार को यहां केरल के खिलाफ पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। कर्नाटक ने सुबह दो विकेट पर 137 रन से आगे खेलते हुए कप्तान अग्रवाल के 360 गेंदों पर बनाए गए 208 रन की मदद से तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 410 रन बनाए। केरल ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाए थे।

अग्रवाल ने अपनी पारी में 17 चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने एसजे निकिन जोस (54) के साथ 151 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इन दोनों के अलावा श्रेयस गोपाल ने 48 रन का योगदान दिया। अग्रवाल और गोपाल ने पांचवें विकेट के लिए 93 रन जोड़े। स्टंप उखड़ने के समय विकेटकीपर बल्लेबाज बीआर शरत 47 और शुभांग हेगडे आठ रन पर खेल रहे थे।

उधर पुदुचेरी में झारखंड ने मेजबान टीम के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पुदुचेरी के 231 रन के जवाब में झारखंड ने अपनी पहली पारी में 412 रन बनाए। उसकी तरफ से विराट सिंह ने 124 और सौरभ तिवारी ने 116 रन का योगदान दिया। पुदुचेरी के लिए सागर उदेशी ने 118 रन देकर आठ विकेट लिए।

पुदुचेरी ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 89 रन बनाए थे। दिल्ली में खेले जा रहे ग्रुप सी के एक अन्य मैच में गोवा ने सेना के 175 रन के जवाब में अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 483 रन बनाकर घोषित की। सेना ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 139 रन बनाए थे। उसकी तरफ से रवि चौहान ने नाबाद 68 और एसजी रोहिला ने 52 रन बनाए।

जोधपुर में छत्तीसगढ़ में राजस्थान के खिलाफ 430 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 111 रन बनाए हैं और वह अभी लक्ष्य से 319 रन पीछे है।

राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 360 रन बनाकर छत्तीसगढ़ को 199 रन पर आउट कर दिया था। राजस्थान ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 268 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। उसकी तरफ से महिपाल लोमरोर ने 123 रन की शतकीय पारी खेली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited